गुरुग्राम: विधानसभा चुनाव के लिए ईवीएम मशीनों की चेकिंग का कार्य पूरा
-इस बार हाई राइज सोसायटीज में भी बूथ जिला निर्वाचन विभाग ने बनाए
गुरुग्राम, 17 अगस्त (हि.स.)। विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही जिला निर्वाचन विभाग ने चुनाव से संबधित कार्यों की गति और तेज कर दी है। डीसी व जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव के मार्गदर्शन में मतदान केंद्र, मतगणना केंद्र, ईवीएम मशीनों और मतदाता सूची से संबधित कार्य तीव्रता से किए जा रहे हैं।
नगराधीश कुंवर आदित्य विक्रम ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गुरुग्राम जिला की गुडग़ांव, पटौदी, बादशाहपुर और सोहना विधानसभा क्षेत्र में कुल 1504 बूथ हैं। इनमें पटौदी विधानसभा क्षेत्र में 259, बादशाहपुर में 518, गुडग़ांव विधानसभा क्षेत्र में 435 और सोहना हलके में 292 बूथ बनाए गए हैं। मतदाताओं की सहूलियत के लिए इस बार हाई राइज सोसायटीज में भी मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन सभी पोलिंग बूथों पर ईवीएम मशीन से वोट डलवाए जाएंगे। विधानसभा चुनाव-2024 के लिए मतदान एक अक्टूबर को होगा।
डीसी निशांत कुमार यादव के निर्देश अनुसार इन सभी 1504 मतदान केंद्रों के लिए तकनीकी रूप से कुशल इंजीनियरों द्वारा ईवीएम मशीनों की चेकिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है। ईवीएम मशीन की 3029 बैलेट यूनिट की चेकिंग की गई है। जिनमें से 3008 सही पाई गई हैं। तकनीकी खराबी के कारण 21 बैलेट यूनिट को रिजेक्ट माना गया है। इसी प्रकार मशीन की 1894 कंट्रोल यूनिट की चेकिंग करवाई गई है। जिनमें से 14 रिजेक्ट हुईं और 1880 को सही पाया गया। वीवीपैट मशीन 2091 चेक की गई थी। इनमें 61 रिजेक्ट तथा 2030 सही पाई गई हैं। नगराधीश ने बताया कि फिलहाल चुनाव के लिए जो सही पाई गई हैं, उतनी ही बैलेट, कंट्रोल व वीवीपैट की आवश्यकता है। इनको पुलिस गारद की सुरक्षा में ईवीएम स्टोर में रखवाया गया है। जहां निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान पारदर्शिता व निष्पक्षता को ध्यान में रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग के नियमानुसार हर एक कार्य किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा / SANJEEV SHARMA