गुरुग्राम: तालाबों के सौंदर्यकरण का काम 30 जून से पहले पूरा हो: निशांत यादव

 


गुरुग्राम, 25 मई (हि.स.)। जिला के विभिन्न गांवों में अमृत सरोवर अभियान के तहत बन रहे तालाबों का गुरुवार को जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी सबंधित अधिकारियों तथा कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अमृत सरोवर के तहत बन रहे तालाबों पर और अधिक मजदूर लगाकर तेजी से कार्य करें। तालाबों पर नरेगा के तहत पौधारोपण व सौंदर्यकरण कराया जाए।

डीसी ने सबसे पहले गांव खेड़ा खुर्रमपुर व जराउ में नरेगा के तहत किए जा रहे तालाब के सौंदर्यकरण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान खंड एवं विकास पंचायत अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि इन दोनों तालाबों के सौंदर्यकरण का कार्य अभी प्रगति पर है। दोनों तालाबों पर ट्रैक का काम पूरा करने के लिए कुछ और फण्ड की आवश्यकता है। डीसी यादव ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि तालाबों का जीर्णोद्धार व सौंदर्यकरण प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि जिले में अमृत सरोवर अभियान के सफल क्रियान्वयन में फंड की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। तालाबों के सौंदर्यकरण को लेकर जो भी आवश्यकता है उसका एस्टीमेट तैयार करवाकर उनके कार्यालय भिजवाया जाए।

डीसी यादव ने अपने निरीक्षण दौरे में गांव महचाना में एक एनजीओ के माध्यम से विकसित किए जा रहे तालाब का भी निरीक्षण किया। इस दौरान ग्रामीणों ने डीसी को बताया कि गांव में विकसित किए जा रहे तालाब में यदि गांव के नजदीक से गुजरने वाली नहर से पानी की सप्लाई मिल जाए, तो गांव के जल स्तर में सुधार हो सकता है। डीसी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीणों की मांग के आधार पर सिंचाई विभाग, नहर से तालाब तक पाइपलाइन बिछवाने का एस्टीमेट तैयार करवाना सुनिश्चित करे। निरीक्षण दौरे में डीसी ने गांव बासुन्डा में हरियाणा तालाब और अपशिष्ट जल प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा विकसित किए जा रहे तालाब का भी निरीक्षण किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/सुमन