गुरुग्राम: कंपनी में महिला स्टाफ को दी कानून की धाराओं की जानकारी
-नशे के दुष्प्रभावों के प्रति भी किया जागरुक
गुरुग्राम, 29 मई (हि.स.)। महिला थाना मानेसर की पुलिस द्वारा एक कंपनी में सेमिनार कार्यक्रम आयोजित करके कंपनी में महिला स्टाफ को कानून की धाराओं, नशे के दुष्प्रभाव सहित विभिन्न अपराधों के बारे में जानकारी देकर जागरुक किया गया।
पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के निर्देशानुसार मानेसर महिला थाना प्रबंधक निरीक्षक पूनम सिंह की पुलिस टीम जूटो फैशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में पहुंची। वहां पर सेमिनार आयोजित करके कंपनी में काम करने वाले स्टॉफ/कर्मचारियों को कानून की विभिन्न धाराओं, पुलिस हेल्पलाईन डायल-112, ट्रिप मॉनिटरिंग, नशे के दुष्प्रभाव, यातायात नियमों का पालन करना व विभिन्न प्रकार के साईबर अपराधों/अपराधियों की पहचान व बचाव उनके निवारण के बारे में जानकारी देकर जागरुक किया। इस दौरान नशा मुक्ति से शरीर को स्वस्थ रखने का संदेश दिया गया तथा आमजन से नशे के विरुद्ध लडऩे में गुरुग्राम पुलिस का सहयोग करने की अपील की। इस दौरान जागरुकता कार्यक्रम में लगभग 100 महिला उपस्थित रही।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव