गुरुग्राम: अवैध विदेशी शराब रखने के आरोप में वाइन शॉप मालिक गिरफ्तार

 


-अब तक दो लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस

गुरुग्राम, 13 दिसंबर (हि.स.)। यहां एक वॉइन-शॉप में संग्रहित की गई बिना होलोग्राम एवं ट्रैक-ट्रेस स्ट्रिप्स वाली करोड़ों की कीमत की विदेशी शराब की 3,921 पेटियां व 176 बोतलें रखने के मामले में पुलिस ने वाईन शॉप के मालिक को गिरफ्तार किया है। शनिवार को पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि आरोपी इस वाईन शॉप में 25 फीसदी शेयर का मालिक है। उसके अन्य साथी द्वारा वॉइन-शॉप में अवैध शराब संग्रहित कराई गई थी। इस मामले में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

बता दें कि बीती नौ दिसंबर 2025 को एक गुप्त सूचना के आधार पर सिग्नेचर टॉवर स्थित एल-2 व एल-14ए जेडजीआरई-14 मैसर्ज सुरेंद्र की वाइन शॉप में छापेमारी की गई थी। इस दौरान बिना होलोग्राम एवं ट्रैक-ट्रेस स्ट्रिप्स वाली करोड़ों की विदेशी शराब की 3,921 पेटियां व 176 बोतलें बरामद हुई थी। इस मामले में आबकारी विभाग के एक अधिकारी को पहले सस्पेंड किया जा चुका है। फिर उसके मैनेजर को गिरफ्तार किया गया। अब वाईन शॉप का मालिक गिरफ्तार किया गया है। वाईन-शॉप के एक मालिक को झुंझुनूं (राजस्थान) से काबू किया गया है। आरोपी की पहचान अंकुश गोयल (उम्र-40 वर्ष) निवासी गुरु नानक मोहल्ला, नारनौल के रूप में हुई। आरोपी से पुलिस पूछताछ में पता चला है कि वाईन शॉप के उसके सहित तीन मालिक हैं। वाईन शॉप में उसका शेयर है। वाईन शॉप से बरामद हुई विदेशी/इम्पॉर्टेड शराब उसके व अन्य साथी के माध्यम से उसकी वाईन शॉप में संग्रहित की गई थी। पुलिस ने आरोपी से और अधिक पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। इस मामले में जांच के लिए एसीपी पूर्व गुरुग्राम अमित भाटिया के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम जांच कर रही है। स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम द्वारा ही गुरुवार को अजय (उम्र-26 वर्ष) निवासी गांव नाधौरी, जिला फतेहाबाद को गिरफ्तार किया गया था।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर