गुरुग्राम: ग्राम सचिव व पटवारियों को मतदाता जागरुकता के निर्देश
-सोहना के सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम सोनू भट्ट ने की बैठक
गुरुग्राम, 26 अप्रैल (हि.स.)। सोहना के सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम सोनू भट्ट ने कहा कि मतदाता जागरुकता अभियान के तहत बूथ लेवल जागरुकता के लिए ग्राम पंचायत सचिव सक्रिय रहे। सभी मतदाता तक मतदान जागरूकता का संदेश पहुंचाना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। वे शुक्रवार को सोहना स्थित अपने कार्यालय में मतदाता जागरुकता अभियान के तहत सोहना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सचिव व पटवारियों संग बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे।
एसडीएम सोनू भट्ट ने कहा कि लोकतंत्र प्रणाली में जनता सर्वोपरि होती है, आमजन द्वारा किया गया मतदान लोकतंत्र के स्तंभ को और मजबूत करता है। लिहाजा सभी मतदाता वोट की महत्ता को समझते हुए लोकतंत्र के इस उत्सव में शत प्रतिशत मतदान करें इसके लिए हम सभी को पूरी जिम्मेदारी के साथ सामूहिक प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि जिला में आगामी 25 मई को लोकसभा आम चुनाव के लिए शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
जिसको ध्यान में रखते हुए सभी ग्राम सचिव संबंधित गांवो में जाकर व सभी पटवारी उनके यहां आने वाले लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि लोकसभा आम चुनाव में मतदान करने का मौका 5 साल के दौरान एक बार मिलता है। यह अवसर हमें गंवाना नहीं चाहिए बल्कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हमें बढ़-चढक़र मतदान कर अपने आप को गौरवान्वित महसूस करना चाहिए। उन्होंने सोहना तावडू उपमंडल के मतदाताओं से आह्वान करते हुए कहा कि मतदान करना आपका अधिकार है। हमारे देश में युवाओं की संख्या अधिक है इस बात को युवाओं को समझना होगा कि चुनाव में मतदान की भागीदारी से ही लोकतंत्र मजबूत बनता है।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव