गुरुग्राम: लघु सचिवालय में मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ

 


-प्रदर्शनी में वोटिंग के लिए प्रभावशाली पोस्टर, बैनर व मूर्तियां दिखाई गईं

गुरुग्राम, 29 जनवरी (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने सोमवार को लघु सचिवालय परिसर में सोमवार को निर्वाचन विभाग की ओर से मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित की गई प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि जिलावासियों को मतदान प्रक्रिया में अवश्य अपनी भागेदारी करनी चाहिए।

उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने इस प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद कहा कि मतदाता जागरूकता के लिए यह प्रदर्शनी लगाई गई है। जिससे कि नागरिकों को देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था की महत्ता का ज्ञान हो और वे मतदान प्रक्रिया में भाग लें। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम जिला में चार विधानसभा क्षेत्र हैं और यहां 1270 पोलिंग बूथ बने हुए हैं। निर्वाचन विभाग यह सुनिश्चित करता है कि इन बूथों पर चुनाव के समय मतदाता के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हों। इसके अलावा मतदाताओं की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जाता है। उपायुक्त ने कहा कि मतदान प्रक्रिया हर नागरिक के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इसी के आधार पर संसद में या विधानसभा में सरकारे बनती हैं। हमारी सरकार का स्वरूप कैसा होगा, इसका निर्धारण मतदाता के वोट से होता है। इसलिए कोई भी वोटर अपने वोट को कम ना आंके और मतदान के लिए चुनाव वाले दिन अवश्य बूथ पर जाए।

उपायुक्त ने कहा कि 18 साल की आयु पार कर चुका युवक या युवती अपना वोट बनवा सकते हैं। इस बारे में आवेदक अपने क्षेत्र के बीएलओ से मिल सकते हैं। इसके अलावा वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए ईसीआई.इन या वोटर्सईसीआई.इन पर ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है। इस अवसर पर प्रदर्शनी में आकर्षक पोस्टर, बैनर एवं मूर्तिकला के मॉडल दिखाए गए, जो कि दर्शकों को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे थे। प्रदर्शनी के मौके पर चुनाव तहसीलदार राजेंद्र सिंह, सौरभ शर्मा, नेहा सिंगला, बिजेंद्र, चरण सिंह इत्यादि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव