गुरुग्राम: सलमान के घर फायरिंग का आरोपी विशाल चोरी करके अपराध की दुनिया में पहुंचा

 




-चोरी के केस में जेल जाने पर गैंगस्टर रोहित गोदारा से हुई मुलाकात

-रोहित गोदारा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के लिए करता है काम

गुरुग्राम, 15 अप्रैल (हि.स.)। मुम्बई में फिल्म अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने में तार गुरुग्राम से भी जुड़े हैं। यहां से इसलिए कि फायरिंग करने वाले युवकों में एक युवक विशाल उर्फ कालू भी बताया गया है। वह गुरुग्राम का रहने वाला है। घटना के कुछ समय बाद से ही विशाल के परिजनों तक गुरुग्राम, दिल्ली पुलिस पहुंच चुकी थी। परिजनों ने पुलिस द्वारा धमकी देने का आरोप भी लगाए हैं।

सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग के तार गुरुग्राम से भी जुड़ गए हैं। बाइक सवार दोनों युवकों में से एक युवक विशाल उर्फ कालू गुरुग्राम के महावीरपुरा का रहने वाला बताया गया है। रात को ही गुरुग्राम व दिल्ली पुलिस ने उसके घर पर पहुंचकर पूछताछ की। सोमवार को विशाल उर्फ कालू की बहन बरखा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि रात 10 बजे पुलिस उनके घर पर आई थी। पुलिस का व्यवहार सही नहीं था। वे धमकी दे रहे थे कि उनके सिर में गोली मारेंगे। मात्र 27 साल का विशाल चार भाई-बहनों में सबसे छोटा है। उसकी बहन बरखा ने बताया कि उनके पास जो पुलिस वाले आए, उन्होंने कहा कि एसटीएफ डीएलएफ फेज-1 से आए हैं। अपना नंबर भी देकर गए हैं। बरखा के मुताबिक उसका भाई विशाल किसी से कुछ नहीं बोलता था। पूरे मोहल्ले में उसके बारे में पूछ सकते हैं। जब से महावीरपुरा में विशाल उर्फ कालू के बारे में जानकारी मिली है, क्षेत्र में उसकी की चर्चाएं हो रही हैं।

रोहतक में कारोबारी सचिन की हत्या में भी विशाल का हाथ

बताया जा रहा है कि विशाल उर्फ कालू गुरुग्राम के स्क्रेप कारोबारी सचिन की रोहतक में 29 फरवरी 2024 को एक होटल पर हत्या के मामले में भी शामिल था। रोहतक की घटना के दो दिन पूर्व 27 फरवरी को वह गुरुग्राम अपने घर पर आया था। विशाल की पहचान होने के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने गुरुग्राम पुलिस से भी संपर्क किया है। रोहतक क्राइम ब्रांच ने कारोबारी सचिन की हत्या में नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ में ही विशाल का नाम भी सामने आया। सचिन की हत्या के बाद से रोहतक पुलिस को भी विशाल की तलाश है। अब विशाल की तलाश में मुंबई पुलिस भी जुट गई है। अपराध की दुनिया में एक चोरी से विशाल की शुरुआत हुई थी। इस केस में वह जेल गया था। जेल में उसकी मुलाकात राजस्थान के गैंगस्टर रोहित गोदारा से हुई और वह रोहित गोदारा के लिए अपराध की दुनिया में काम करने लगा। रोहित गोदारा स्वयं लॉरेन्स बिश्नोई के लिए काम करता है।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव