गुरुग्राम: पेरिस ओलंपिक में प्रतिभा दिखा रहे हैं हमारे खिलाड़ी: सुंदर लाल यादव

 


-विनेश फौगाट का ओलंपिक से बाहर होना गोल्ड मेडल का नुकसान

-सरकार ने विनेश फौगाट को सिल्वर मेडल जीतने जैसा ईनाम देने की करी है घोषणा

गुरुग्राम, 8 अगस्त (हि.स.)। हरियाली तीज के पावन पर्व के उपलक्ष्य में बाबा मोहन राम के मंदिर गांव बार गुर्जर में कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। इस दंगल में भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश सह-संयोजक एवं गुरुग्राम सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष सरपंच सुंदर लाल यादव ने बतौर अतिथि शिरकत की। उन्होंने जमीन पर ग्रामीणों के बीच बैठकर दंगल का आनंद लिया। इस दौरान नाहरपुर के सरपंच विजयपाल यादव समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

इस अवसर पर गांव की सरदारी ने उन्हें पगड़ी बांधकर स्वागत व सम्मान दिया। जिसके लिए उन्होंने सभी ग्रामीणों का आभार जताया। सरपंच सुंदर लाल यादव ने कहा कि हरियाणा की मिट्टी में पैदा होने खिलाड़ी दुनिया में अपना परचम लहरा रहे हैं। यहां दंगल में दम दिखा रहे खिलाडिय़ों में से भी भविष्य के ओलंपियन निकल सकते हैं। खिलाडिय़ों अपना पूरा फोकस खेल पर करना चाहिए। उन्होंने पेरिस ओलंपिक में भारत की खिलाड़ी हरियाणा की रहने वाली विनेश फोगाट के अंतिम समय में ओलंपिक से बाहर होने पर खेद जाहिर करते हुए कहा कि अगर वे फाइनल में खेल पातीं तो गोल्ड मेडल जीत जाती। उनका आत्मविश्वास भरपूर था। एक दिन में विनेश फोगाट ने तीन मुकाबले जीतकर अपनी प्रतिभा दुनिया के सामने दिखाई। दुनियाभर के खिलाड़ी उनकी सराहना कर रहे हैं। सरपंच सुंदर लाल यादव ने कहा कि भले ही विनेश फोगाट भारत के लिए मेडल लाने से चूक गई हों, लेकिन उनका हरियाणा की धरती पर मेडल लाने जैसा ही सम्मान होगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने घोषणा की है कि विनेश फोगाट को ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को मिलने वाला सम्मान, ईनाम अैर सुविधाएं दी जाएंगीं। हमारे लिए विनेश फोगाट एक चैंपियन है। विनेश के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर पूरे भारत को गर्व है। सुंदर लाल यादव ने कहा कि यह मुख्यमंत्री नायब सिंह की उदारता और अपने प्रदेश के खिलाडिय़ों में जोश व जुनून भरने के लिए बहुत बड़ा निर्णय है। उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों को अपनी मेहनत में कभी कोई कमी नहीं छोडऩी चाहिए। सरकार खिलाडिय़ों को आगे बढ़ाने, उनकी अच्छी तैयार कराने के लिए अच्छा-खासा बजट जारी करती है।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा / SANJEEV SHARMA