गुरुग्राम: विकसित भारत संकल्प यात्रा, जन संवाद पहुंची गांव बहल्पा व खेड़ला
-जिला परिषद के वाइस चेयरमैन ओमप्रकाश व जिला पार्षद पुष्पा देवी ने किया विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित
गुरुग्राम, 1 दिसम्बर (हि.स.)। जिला में जारी विकसित भारत-संकल्प यात्रा, जनसंवाद कार्यक्रम के दूसरे दिन शुक्रवार को सोहना खंड के गांव बहल्पा और खेडला में विशेष कार्यक्रम आयोजित हुए। इस यात्रा के माध्यम से ग्रामीणों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2047 में भारत को विकसित देश बनाने के संकल्प की शपथ दिलाई गई।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के विजन पर आधारित प्रदेश की उपलब्धियों पर आधारित विशेष डाक्यूमेंट्री फिल्म का प्रसारण भी किया गया। भविष्य में खेती के क्षेत्र में तकनीक के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ड्रोन शो ने भी किसानों का ध्यान आकषत किया। सोहना खंड के गांव बहल्पा में जिला पार्षद पुष्पा देवी तथा गुरुग्रााम जिला परिषद के वाइस चेयरमैन ओमप्रकाश ने गांव खेडला के राजकीय विद्यालय में आयोजित किए गए विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। ओमप्रकाश ने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की साख दुनिया भर में और मजबूत हुई है। आज भारत को विश्व पटल पर आशा की नजरों से देखा जाता है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अगुवाई में केंद्र सरकार की योजनाओं को प्रदेश में सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है। जिला पार्षद पुष्पा देवी ने कहा कि राज्य में पंचायती राज संस्थाओं को और अधिकार प्रदान कर सरकार ने शासन व्यवस्था को सरल बना दिया है। ग्राम दर्शन पोर्टल के माध्यम से ग्रामवासी अपने गांव की समस्याओं और सुझावों को सरकार तक पहुंचा सकते हैं।
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में गांव बहल्पा की सरपंच अनीता देवी और खेडला की सरपंच सोनिया देवी ने अतिथिगण का अभिनंदन किया। बहल्पा गांव के राजकीय विद्यालय में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में छात्राओं ने मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। गांव बहल्पा के स्कूल में जिला पार्षद पुष्पा देवी ने ग्रामवासियों को भू स्वामित्व योजना के अंतर्गत मकानों की रजिस्ट्री भेंट की। उन्होंने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आजीविका मिशन, एनआईसी, एडीसी कार्यालय, कृषि आदि विभागों ने अपनी प्रदर्शनी लगाई हुई थी। गांव खेडला के सरकारी स्कूल में विद्यालय प्राचार्य संध्या शर्मा ने मुख्य अतिथि वाईस चेयरमैन ओमप्रकाश व उनके साथ मौजूद बीडीपीओ हितेश कुमार का स्वागत किया।
एक ही परिसर में स्वास्थ्य से लेकर अन्य सेवाएं
विद्यालय प्रांगण में स्वास्थ्य विभाग की ओर से डिप्टी सीएमओ डा. केशव शर्मा की टीम ने मेडिकल कैंप का आयोजन किया, जिसमें गांव के महिला, पुरुष व बच्चों की सेहत की जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवाईयां दी गईं। कृषि विभाग ने स्टॉल लगाकर किसानों का मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण किया। आयुष्मान भारत योजना का चिरायु कार्ड, आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, मतदाता पहचान पत्र बनवाने आदि के लिए भी स्टाल लगी हुई थीं, जिनका ग्रामवायिों ने पूरा लाभ उठाया।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव