गुरुग्राम सतर्कता ब्यूरो ने रिश्वत केस में एएसआई के खिलाफ चालान किया पेश

 


-रेवाड़ी जिला में पुलिस चौकी नाहड़ में तैनात रहे एएसआई ने ली थी रिश्वत

गुरुग्राम, 20 जनवरी (हि.स.)। रेवाड़ी जिला के कोसली थाना के अंतर्गत पुलिस चौकी नाहड़ मे तैनात रहे सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) संजय कुमार के खिलाफ गुरुग्राम सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रिश्वत मामले में अदालत में मंगलवार को चालान पेश किया। एएसआई संजय कुमार पर एक मामले में 50 हजार रुपये रिश्वत लेने का आरोप है।

जानकारी के अनुसार नाहड़ पुलिस चौकी में बतौर इंचार्ज तैनात रहे एएसआई संजय कुमार पर आरोप है कि उसने एक अपराधिक मामले में आरोपी महिला का नाम केस से हटाने के बदले 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। इस मामले में एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी एएसआई के खिलाफ प्रस्तुत की गई। रिश्वत की शिकायत के आधार पर ब्यूरो ने मामले की गहनता से जांच शुरू की। जांच के दौरान आरोपी की आवाज के सेेंपल भी ऑडियो रिकॉर्डिंग से मिलान किये गये। इस मिलान में आरोपी की आवाज सिद्ध हुई। पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर आरोपी को 26 नवंबर 2025 को गिरफ्तार किया गया था। ब्यूरो ने सभी साक्ष्यों के आधार पर अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश रेवाड़ी सौरभ कुमार की अदालत में आरोपी एएसआई के खिलाफ अदालत में चालान पेश किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर