गुरुग्राम: वीबी-जीरामजी योजना ग्रामीण भारत का भविष्य: राव नरबीर सिंह
जीरामजी योजना से गांवों मे रोजगार और आत्मनिर्भरता की नई क्रांति आएगी
गुरुग्राम, 18 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि वीबी-जीरामजी योजना पारदर्शी और ग्रामीणों के फायदे की योजना है। मनरेगा भ्रष्टाचार का केंद्र बन गई थी, लेकिन जीरामजी योजना स्थायी रोजगार की गारंटी है। राव नरबीर रविवार को भाजपा कार्यालय गुरुकमल में जीरामजी योजना पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित रहे थे।
अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी ने की। कार्यशाला से पहले कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने पत्रकार वार्ता में जीरामजी योजना के बारे में विस्तार से बताया। राव नरबीर सिंह के साथ जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी, विधायक मुकेश शर्मा, जिला महामंत्री अजीत यादव, जिला महामंत्री मनीष, जिला मीडिया प्रभारी हितेश चौधरी उपस्थित रहे।
कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि वीबी-जीरामजी योजना ग्रामीण भारत का भविष्य है। भाजपा सरकार का संकल्प ग्राम स्वराज और आत्मनिर्भरता है, हमारा विजन ग्राम आधारित विकास है। हमारा ध्येय जनभागीदारी और सामाजिक जवाबदेही है। उन्होंने कहा कि जीरामजी योजना से गांवों मे रोजगार और आत्मनिर्भरता की नई क्रांति आएगी। मनरेगा के मुकाबले जीरामजी योजना बेहतर है। श्रमिकों को अब हरियाणा में 10 हजार रुपये अधिक मिलेंगे।
पत्रकार के एक सवाल पर राव नरबीर ने कहा कि कांग्रेस शासन में मनरेगा फर्जी परियोजनाओं और धन की लूट का माध्यम बन गई थी। मोदी सरकार ने जीरामजी योजना को पारदर्शी बनाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सिर्फ लोगों को भ्रम में डालकर जीरामजी योजना का दुष्प्रचार कर रही है। जबकि यह योजना श्रमिकों के कल्याण और गांवों के समग्र विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक और दूरदर्शी कदम है।
राव नरबीर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डिजिटल कनेक्टिविटी, बैंकिंग सेवाएं, डीबीटी, आधार लिंकिंग और बुनियादी ढांचे में अभूतपूर्व सुधार हुआ है, जिससे योजनाओं का लाभ सीधे वास्तविक लाभार्थियों तक पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि ’विकसित भारत- ’’जीरामजी’’ केवल रोज़गार का वादा नहीं, बल्कि स्थायी आजीविका की गारंटी है। एक सवाल पर बोलते हुए राव नरबीर ने कहा कि हरियाणा की नायब सरकार प्रदेश के विकसित राज्य बनाने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा में चहुंमुखी विकास हो रहा है। नायब सैनी सरकार हर जिले में बिना भेदभाव के काम कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर