गुरुग्राम: गलत दिशा में वाहन चलाने वाले 13 लोगों के खिलाफ एफआईआर

 


-गुरुग्राम पुलिस अब गलत दिशा में वाहन चलाने वालों पर कर रही है एफआईआर

-पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ. राजेश मोहन के दिशा-निर्देशन में काम कर रही पुलिस

गुरुग्राम, 14 जनवरी (हि.स.)। सडक़ों को सुरक्षित बनाने के लक्ष्य को लेकर स्थानीय यातायात पुलिस अब गलत दिशा में वाहन चलाने वालों के सिर्फ चालान ही नहीं काट रही, बल्कि उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर रही है। इसी कड़ी में गुरुग्राम में गलत दिशा में वाहन चलाने वाले 13 लोगों के खिलाफ एफआईआर की गई है। व्यवस्थित, सुगम एवं सुरक्षित यातायात संचालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गुरुग्राम पुलिस ने यह रुख अपनाया है।

वर्ष-2026 से पहले गुरुग्राम पुलिस द्वारा गलत दिशा में वाहन चलाने वाहन चालकों के खिलाफ चालान किए जाते थे। वर्ष 2025 में गलत दिशा में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में पुलिस द्वारा गलत दिशा में वाहन चलाने वाले दो लाख तीन हजार नौ सौ छत्तीस वाहन चालकों के चालान किए गए थे। इन परिस्थितियों को मध्यनजर रखते हुए गुरुग्राम पुलिस द्वारा करने वालों के खिलाफ कड़ी व प्रभावी कार्यवाही के लिए एक जनवरी 2026 से केस दर्ज करने की भी कार्रवाई शुरू की गई।

गलत दिशा में वाहन चलाने वालों के खिलाफ केस दर्ज करने की कार्रवाई शुरू करने से पूर्व गुरुग्राम पुलिस द्वारा दो सप्ताह तक लोगों/आमजन को विभिन्न माध्यमों से जागरुक किया गया था। उसके बाद पुलिस द्वारा गलत दिशा में वाहन चलाने वालों के खिलाफ केस दर्ज करने की कार्रवाई शुरू की।

इसी कड़ी में गुरुग्राम पुलिस द्वारा सोशल मॉनिटरिंग, फील्ड पेट्रोलिंग एवं यातायात निरीक्षण के दौरान गलत दिशा में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध इस वर्ष-2026 में अब तक 13 केस दर्ज किए गए हैं। जिनमें एक केस पूर्व जोन में, पांच केस पश्चिम जोन में, एक केस दक्षिण जोन में तथा छह केस मानेसर जोन में दर्ज किए गए हैं। गुरुग्राम पुलिस द्वारा दर्ज किए गए 13 केसों में आरोपी वाहन चालकों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता व मोटर वाहन अधिनियम की सम्बन्धित धाराओं ले तहत कार्रवाई की गई है।

पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ. राजेश मोहन ने आमजन से अपील की है कि यातायात नियमों का पूर्ण रूप से पालन करें। गलत दिशा में वाहन चलाकर अपने एवं दूसरों के जीवन को खतरे में न डालें। यातायात संचालन व सडक़ सुरक्षा में अपना सकारात्मक योगदान दें।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर