गुरुग्राम: नुक्कड़ नाटक में बच्चों को बताया कैसे करें साइबर ठगी से बचाव

 


-सावधानी रखकर हम साइबर ठगी से कर सकते हैं बचाव

-लायंस स्कूल सेक्टर-10 में बच्चों को किया गया जागरुक

गुरुग्राम, 22 नवम्बर (हि.स.)। साइबर पुलिस गुरुग्राम के तत्वावधान में सेक्टर-10 स्थित लायंस पब्लिक स्कूल में बुधवार को साइबर अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गिव बैक टू गुरुग्राम एनजीओ की ओर से पेटीएम के सौजन्य से यह कार्यक्रम किया गया। इसमें नुक्कड़ नाटक और वक्तव्य के जरिये विद्यार्थियों को साइबर फ्रॉड के प्रति जागरुक किया गया।

नाटक मंडली ने कभी हंसी में तो कभी गंभीरता से विद्यार्थियों को साइबर ठगी के प्रति जागरुक किया। सभी कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का बेहतर मंचन यहां पर करते हुए इस गंभीर विषय पर अच्छा संदेश बच्चों, स्टाफ सदस्यों तक पहुंचाया। इस अवसर पर पेटीएम की वाइस प्रेजीडेंट मेहनाज प्रवीन ने भी बच्चों को साइबर ठगी को लेकर जागरुक किया। उनहोंने कहा कि आज के समय में फिजिकल पेमेंट की जगह लोग डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह देश ही नहीं दुनिया में बड़ा बदलाव है। इस मोड में हम कहीं भी आसानी से पेमेंट कर सकते हैं। ऑनलाइन पेमेंट का दूसरा पहला यह भी है कि ठगी के केस भी बढ़ रहे हैं। आपको ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए हमेशा सतर्क रहने की जरूरत है। अपने डिजिटल अकाउंट का पासवर्ड यूनिक रखना चाहिए, जिससे कोई भी असानी से आपके अकाउंट को एक्सेस ना कर पाए।

साइबर पुलिस, ऑनलाइन पेमेंट कंपनी भी यह बार-बार अनुरोध करती है कि कोई भी संदिग्ध ऐप्स को डाउनलोड नहीं करना चाहिए। स्कैम से सतर्क रहना चाहिए। यह जरूर जान लेना चाहिए कि मार्केट में किस तरह के स्कैम हो रहे हैं। अगर हम खुद अपडेट रहेंगे तो कई तरह के फ्रॉड से बचा जा सकता है। गिव बैक टू गुरुग्राम एनजीओ की तरफ से सचिन व तुषार ने इस आयोजन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर लायंस पब्लिक स्कूल के चेयरमैन लायन डा. केएस ढाका ने कहा कि सभी बच्चों को यह बात अपने तक ही सीमित नहीं रखनी। इसे अपने परिजनों, आसपास के लोगों तक भी पहुंचाना है, ताकि वे भी ऑनलाइन फ्रॉड के प्रति जागरुक रहते हुए बचाव कर सकें। स्कूल के प्रबंधक राजीव कुमार ने कहा कि बच्चों के ज्ञानवर्धन के लिए समय-समय पर जागरुकता के कार्यक्रम आयोजित करवाए जाते हैं। बच्चों के माध्यम से पूरे समाज को सकारात्मक संदेश दिया जाता है। प्राचार्य दीपिन्दर कौर, रेनू वर्मा साइबर सेफ्टी ऑफिस स्कूल ने भी इस विष पर अपनी बात रखी। विद्यालय की डिप्टी कॉर्डिनेटर अनीत वाधवा ने सभी का धन्यवाद किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव