गुरुग्राम: प्रॉपर्टी डीलर ने सरकारी अस्पताल के गेट पर ही लगा दिया टू-लेट का बोर्ड
-अस्पताल के अधिकारियों की नजर नहीं जाती या कुछ करना नहीं चाहते
-अस्पताल के मुख्य गेट पर ऑटो, रेहड़ी वालों का रहता है अतिक्रमण
गुरुग्राम, 1 दिसम्बर (हि.स.)। सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल के अधिकारियों को इस बात से शायद कोई फर्क नहीं पड़ता कि अस्पताल के गेट पर कोई अतिक्रमण या अपने बिजनेस के बोर्ड लगाए। यही कारण है कि अस्पताल के मुख्य गेट पर रेहड़ी, ऑटो चालकों का कब्जा तो रहता ही है, साथ में अस्पताल के गेट पर एक प्रॉपर्टी डीलर ने टू-लेट (किराये के लिए मकान) का बोर्ड लगाकर नियमों को ठेंगा दिखा दिया है।
अस्पताल के मुख्य गेट पर एक डीलर ने मकान, किराये पर देने के लिए अपना बोर्ड लगा दिया है। यह एक तरह से अतिक्रमण भी है और नियमों की अवहेलना भी। सरकार इमारतों पर किसी भी तरह का विज्ञापन या पेंटिंग करना नियमों के विरुद्ध काम है। इस नियम की परवाह ना करते हुए गेट पर ही अपना विज्ञापन का बोर्ड लगा दिया है। अगर मुख्य गेट पर इस तरह के बोर्ड पर अस्पताल के किसी अधिकारी का ध्यान नहीं जा रहा तो कर्मचारियों से क्या उम्मीद की जा सकती है। इस गेट से अधिकारी, डॉक्टर रोजाना आते-आते हैं। चाहे कोई कब्जा करे या कुछ करे, उन्हें कोई चिंता नहीं है।
जूस की रेहड़ी, ऑटो वाले रखते हैं दिनभर कब्जा
अस्पताल के मुख्य गेट के बाहर व अंदर की तरफ कब्जा ही कब्जा नजर आता है। गेट के बाहर जूस की रेहड़ी और ऑटो चालक अपने ऑटो खड़े करके आने-जाने वाले लोगों के लिए परेशानी खड़ी करते हैं। पीक ऑवर्स में ऑटो चालक यहां से निकलने तक की जगह नहीं छोड़ते। जूस की रेहड़ी के कारण तो यहां गंदगी ही फैली रहती है। अस्पताल जहां मरीज ठीक होने के लिए आते हैं, लेकिन यहां गंदगी पर पैदा होने वाले मच्छर बीमारी को बढ़ाती हैं। स्वास्थ्य विभाग खुद मच्छरों से बचाव के उपाय बताता है, लेकिन खुद अमल नहीं किया जाता। अस्पताल प्रशासन का ध्यान गेट के बाहर, भीतर फैलने वाली गंदगी की तरफ नहीं जाता।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव