गुरुग्राम: सवारियों को गाड़ी में बिठा लूट करने के तीन आरोपी चढ़े हत्थे
-आरोपियों से वारदात में प्रयोग की गई कार, मोबाइल व 1500 रुपये बरामद
गुरुग्राम, 26 दिसम्बर (हि.स.)। गाड़ी में पहले सवारी बिठाकर और फिर रास्ते में उनसे लूटपाट करने के आरोपियों पर पुलिस का डंडा चला है। पुलिस ने ऐसे तीन लोगों को गिरफ्तार करके एक वारदात का खुलासा किया है। एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने मंगलवार को बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, ताकि अन्य घटनाओं का भी खुलासा हो सके।
जानकारी के अनुसार 24 दिसम्बर को थाना सुशांत लोक में एक व्यक्ति ने एक लिखित शिकायत देकर कहा था कि वह 23/24 दिसम्बर की रात को सिकंदरपुर गुरुग्राम से महिपालपुर दिल्ली अपने घर के लिए एक कार में बैठ गया। कार में ड्राईवर सहित 4 व्यक्ति बैठे हुए थे। सडक़ पर चलते हुए जब कार के ड्राईवर ने गाड़ी गलत रास्ते पर ली तो उसने उनसे पूछा कि कहां लेकर जा रहे हो। इस पर ड्राईवर ने कहा कि गाङी में बैठी अन्य सवारियों को डीएलएफ फेज-1 में छोडऩा है। इसके बाद गाड़ी में बैठे व्यक्तियों ने गाड़ी में ही उससे इसका मोबाईल फोन व नगदी लूट ली। गोल्फ कोर्स रोड सेक्टर-42 रेड लाईट पर उसे छोडक़र भाग गए। इस शिकायत पर थाना सुशांत लोक में केस दर्ज करके जांच शुरू की गई।
अपराध शाखा सेक्टर-10 की पुलिस टीम ने लूट की वारदात को अन्जाम देने वाले 3 आरोपियों को गांव समालखा दिल्ली से काबू करने में सफलता हासिल की। आरोपियों की पहचान साहिल खान, मोहम्मद शाहिद व वसीम अली के रूप में हुई है। आरोपी साहिल खान उर्फ सल्लू निवासी गांव नयापुरवा जिला प्रतापगढ़ (उत्तरप्रदेश) का, मोहम्मद शाहिद उर्फ चन्ना व वसीम अली दोनों ही गांव सराय नारायन सिंह कोटिला जिला प्रतापगढ़ (उत्तरप्रदेश) के रहने वाले हैं।
आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि साहिल एंबिएंस मॉल में वेटर का काम करता है। मोहम्मद शाहिद व वसीम अली टैक्सी ड्राईवर है। 24 दिसम्बर को इन्होंने पहले पार्टी करते हुए शराब को सेवन किया। पार्टी का खर्चा पूरा करने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया। वारदात में प्रयोग की गई कार आरोपी मोहम्मद शाहिद उक्त अपने दोस्त से मांगकर लाया था। आरोपियों के कब्जा से वारदात में प्रयोग की गई कार तथा पीङित से लूटा गया मोबाईल फोन व 1500 रुपयों की नगदी बरामद की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव