गुरुग्राम: मकान से लोहे की प्लेट व अन्य सामान चोरी के दो आरोपी काबू

 


-आरोपियों के कब्जा से 20 हजार रुपये की नगदी व वारदात में प्रयोग ऑटो रिक्शा बरामद

गुरुग्राम, 20 जनवरी (हि.स.)। यहां एक निर्माणाधीन मकान से लोहे की प्लेट व अन्य सामान चोरी के दो आरोपी पुलिस ने काबू किए हैं। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि आरोपियों के कब्जा से 20 हजार रुपये की नगदी व वारदात में प्रयोग किया ऑटो रिक्शा बरामद किया गया है।

जानकारी के अनुसार 18 जनवरी 2026 को एक व्यक्ति ने पुलिस थाना बादशाहपुर की पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत दी। शिकायत में कहा कि 16 जनवरी 2025 की रात को टिकली रोड बादशाहपुर से किसी ने उसके निर्माणाधीन मकान से लोहे की प्लेट व अन्य सामान चोरी कर लिया। इस शिकायत पर पुलिस थाना बादशाहपुर में केस दर्ज करके जांच शुरू की। अपराध शाखा सेक्टर-31 गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को सोमवार को सेक्टर-31 से ही काबू किया। आरोपियों की पहचान कैप्टन (25 वर्ष) निवासी जिला अमृतसर व दीपचंद (31 वर्ष) निवासी सूरज की ढाणी बादशाहपुर गुरुग्राम के रूप में हुई।

आरोपियों से पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी नशा करने के आदी हैं। उन्होंने नशे की पूर्ति के लिए चोरी करने की वारदातों को अंजाम दिया था। उन्होंने लोहे की प्लेट व अन्य सामान चोरी करके राह चलते कबाड़ी को 25 हजार रुपये में बेच दिया था। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से 20 हजार रुपये की नगदी व एक ऑटो रिक्शा बरामद किया गया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर