गुरुग्राम: बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला शातिर आरोपी काबू 

 

-आरोपी के कब्जा से चोरी हुई चार बाईक, एक चाबी बरामद

-आरोपी से चोरी की चार वारदातें सुलझीं

गुरुग्राम, 27 नवंबर (हि.स.)। बाईक चोरी की एक वारदात में पुलिस ने बाईक चोर को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी से पूछताछ के दौरान चार अन्य चोरी की वारदातों का भी खुलासा हुआ।

जानकाी के अनुसार सोहना शहर थाना में 21 नवंबर को एक व्यक्ति ने शिकायत देकर कहा कि ताऊ देवीलाल स्टेडियम सोहना से अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी बाईक चोरी कर ली गई। इस शिकायत पर थाना शहर सोहना में केस दर्ज किया गया। अपराध शाखा सिकंदरपुर उप-निरीक्षक राजेश कुमार की पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए 25 नवंबर को एक आरोपी को गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड से काबू किया। आरोपी की पहचान अशफाक उर्फ जैकी निवासी गांव टूंडलाका जिला नूंह के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने गुरुग्राम से चोरी की तीन अन्य वारदात को अंजाम देने का खुलासा किया है। आरोपी के अपराधिक रिकॉर्ड से पता चला है कि उसके खिलाफ चोरी के दो केस फरीदाबाद में दर्ज हैं। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जा से चोरी हुई चार बाईक व एक चाबी बरामद की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा