गुरुग्राम: पुलिस ने नागरिक अस्पताल व क्लब में बनाई अस्थायी पार्किंग
-सदर बाजार क्षेत्र में आने वाले लोगों को मिली सहूलियत
गुरुग्राम, 29 नवम्बर (हि.स.)। पुराने गुरुग्राम में सदर बाजार क्षेत्र में पार्किंग का काफी समस्या है। लोग सडक़ किनारे वाहन खड़े करने को मजबूर रहते हैं। अब पुलिस ने पार्किंग को लेकर अहम निर्णय लेते हुए नागरिक अस्पताल कैंपस और सेशंस हाउस के सामने क्लब में अस्थायी पार्किंग बना दी है। यहां पर लोग अपने वाहन खड़े कर सकते हैं।
ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुए गुरुग्राम पुलिस की ओर से कहा गया है कि सदर बाजार व इसके आसपास आने वाले वाहनों की पार्किंग की कठिनाई को ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा वाहन पार्किंग की कुछ अस्थाई वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। सदर बाजार व आसपास आने वाले वाहन चालक अब पुराना नागरिक अस्पताल की जगह में व सेशन हाउस के सामने क्लब में वाहनों की पार्किंग कर सकते हैं। ऐसा निर्णय इसलिए लिया गया है कि सडक़ों पर वाहन खड़ा होने से जाम की स्थिति ना होने पाए। आमजन से अपील है कि इन चिन्हित दोनों स्थानों पर ही अपने वाहन पार्क करें, ताकि यातायात में किसी प्रकार की असुविधा ना हो। साथ ही रोड पर वाहनों का दबाव भी कम किया जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव