गुरुग्राम: राम लला के आगमन पर सजे द्रोण नगरी के मंदिर

 


-22 जनवरी की रात को होगी लाखों दीयों की रोशनी

गुरुग्राम, 20 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में बने भगवान श्री राम लला के मंदिर की खुशी में महाभारत कालीन शहर गुरुग्राम में भी रामलला के स्वागत की तैयारियां हो गई हैं। लोग अपने घरों और प्रतिष्ठानों में रामलीला की तस्वीर वाले ध्वज लगा रहे हैं। मिट्टी के दिए खरीद रहे हैं। दिवाली से पहले दिवाली मनने के लिए लोग आतुर हैं।

22 जनवरी की रात को यहां घरों में दिवाली मनाने की तैयारी में जुटे लोग कह रहे हैं कि 500 साल का इंतजार कई पीढिय़ों के लाखों लोगों के बलिदानों के साथ पूरा हुआ है। सनातन संस्कृति में यह दिन किसी बड़े उत्सव त्यौहार से कम नहीं है। इसलिए हम सब राम लला के आगमन की खुशी में घरों में सजावट कर रहे हैं। दीये जला रहे हैं। 22 जनवरी की विशेष तैयारियां हैं। बाजारों में जैसे दिवाली के त्यौहार पर सजावट का सामान बिकता है, ठीक उसी तरह से अब भी बाजार भगवान राम की तस्वीरें, उनकी तस्वीरों वाले भगवान ध्वज व अन्य समान से सजे हुए हैं। लोग इस सामान को खरीद कर घर ले जा रहे हैं। हकीकत में ही लोग 22 जनवरी को दिवाली मनाने के लिए आतुर नजर आ रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि सबसे अधिक ध्वज की बिक्री हो रही है। भगवान श्री राम की तसवीरें उनकी तस्वीरों वाली मालाएं लोग साथ में खरीद रहे हैं। घरों में पूजन के लिए भी लोग सामग्री खरीद कर ले जा रहे हैं।

गुरु द्रोण नगरी में लोगों द्वारा 22 जनवरी को श्री राम लला के अपने घर में विराजमान होने के आयोजन को भव्यता से मनाया जाएगा। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर लगातार मंदिरों की साफ सफाई की जा रही है। मंदिरों को बिजली की लडिय़ों से सजा दिया गया है। मंदिर संचालकों ने सनातन संस्कृति के इस बड़े उत्सव पर अयोध्या से कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था भी की है। कहीं बच्चे साइकिलों पर ध्वज लगाकर घूम रहे हैं तो कहीं रिक्शा ऑटो, रिक्शा पर भी प्रभु श्री राम की तस्वीर वाले ध्वज राम राज का अहसास करा रहे हैं।

लोगों के मोबाइल के रिंग टोन राम नाम के गीतों वाली लगी है तो प्रभु श्री राम की तस्वीर, अयोध्या मंदिर की तस्वीर, लोग अपने मोबाइल का स्टेटस और डिस्प्ले पिक्चर लगा रहे हैं। तकनीक के इस दौर में प्रभु श्री राम के संदेशों को बड़े पैमाने प्रति प्रचारित-प्रसारित किया जा रहा है। चहुंओर प्रभु श्री राम का गुणगान हो रहा है। उनके लिए बन गए गीत रेडियो टेलीविजन पर लगातार बज रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव