गुरुग्राम: शिक्षकों ने बीईओ के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

 


गुरुग्राम, 12 जुलाई (हि.स.)। राजकीय प्राथमिक शिक्षा संघ हरियाणा 421 जिला गुडग़ांव की खंड कार्यकारिणी ने खंड शिक्षा अधिकारी सुदेश राघव को शिक्षकों से संबंधित मांग पत्र दिया गया। शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया गया। खंड प्रधान विनोद शौकीन की अध्यक्षता में ज्ञापन दिया गया।

शुक्रवार को खंड सचिव सतीश कुमार ने बताया कि पूरे हरियाणा में प्राथमिक शिक्षक संघ के द्वारा सभी खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र देने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उसके बाद जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। गुरुग्राम जिले में 17 जुलाई का समय निर्धारित किया गया है। मांग पत्र में सर्वप्रथम सामान्य स्थांतरण चलाना, जेबीटी से टीजीटी पदोन्नति शीघ्र करने, माता पिता के मेडिकल बिलों में माता पिता की 42000 तक की वार्षिक आय की सीमा को बढ़ाकर 180000 रुपये करना, एसीपी में 10+2 में 50 प्रतिशत की शर्त को हटाना, इंटरडिस्ट्रिक ड्राइव पुन: चलाना, प्राथमिक विद्यालयों में पार्ट टाइम स्वीपर नियुक्त करना, प्राथमिक स्कूलों का खेल कैलेंडर समय पर जारी करना तथा उसका बजट अलाट करना आदि उनकी मांगे हैं। ज्ञापन देने में खंड उपप्रधान युधिष्ठिर बोडवाल, सुनीता रानी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा / SANJEEV SHARMA