गुरुग्राम: राज्य स्तरीय बास्केटबॉल चैम्पियनशिप में खिलाडिय़ों ने दिखाई प्रतिभा

 


-सेक्टर-9 महाविद्यालय में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप

गुरुग्राम। राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-9 में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बॉस्केट बॉल प्रतियोगिता में खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं। गुरुवार को लड़कियों की प्रतियोगिता में द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय की टीम ने के.एल मेहता महाविद्यालय की टीम को हराया।

राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर-14 की टीम ने राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-9 की टीम पर विजय हासिल की। लडक़ों की प्रतियोगिता में द्रोणाचार्य महाविद्यालय की टीम ने के एल पी महाविद्यालय रेवाड़ी की टीम को हराया। इसी प्रकार केएल मेहता महाविद्यालय टीम ने राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-9 महाविद्यालय की टीम को हराया। महाविद्यालय की प्राचार्या मधु अरोड़ा ने खिलाडिय़ों के उत्साह की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी अत्याधिक प्रतिभाशाली हैं। सभी का खेल देखने लायक है। खेलों की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन का बहुत बड़ा हिस्सा है। खेलों से हमारा शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। उन्होंने कहा कि विभन्न महाविद्यालयों के सहयोग से यह प्रतियोगिता सफल हो रही है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता से विद्यार्थी बहुत अधिक सीख रहे हैं। खेल हमारे व्यक्तित्व का विकास करते हैं। जो भी विद्यार्थी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं वह जीत गए हैं, क्योंकि खेल हमें जीतना सीखाता है। आज अगर किसी कारणवश नहीं जीत पाए तो कल अवश्य जीतेंगे। इसलिए सदैव प्रयास करते रहना चाहिए। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को बढ़-चढक़र खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक डॉ सतीश यादव ने विद्यार्थियों के प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सभी विद्यार्थी बहुत ही अनुशासन के साथ प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। उनके प्रशिक्षक हार्दिक बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए सदैव कड़ी मेहनत करनी चाहिए। इस अवसर पर डॉ. राजेश कुंडू, डॉ. नीलम दहिया, डॉ. मुकेश शर्मा, डॉ. मीनाक्षी दलाल, डॉ. मीनू शर्मा, संदीप यादव, डॉ. सुरेंद्र कादयान, डॉ. अजय कुमार सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव