गुरुग्राम: छह विदेशी नागरिकों को फ्लैट में बिना पुलिस को सूचित किए ठहराया
-पुलिस ने इस मामले में आरोपी फ्लैट मालिक को किया गिरफ्तार
गुरुग्राम, 13 जनवरी (हि.स.)। एक फ्लैट मालिक ने अपने फ्लैट में छह विदेशी नागरिकों को बिना सी-फॉर्म भरे और पुलिस को बिना सूचना दिए ठहरा दिया। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फ्लैट मालिक के खिलाफ केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने मंगलवार को बताया कि आरोपी की पहचान अश्मित ग्रोवर निवासी क्लासिक अपार्टमेंट, सेक्टर-22, द्वारका, साउथ वेस्ट दिल्ली के रूप में हुई है।
गुरुग्राम पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के निर्देशो पर अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा निरंतर सघन कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस थाना राजेंद्रा पार्क गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा सेक्टर-107 स्थित वुडशीरे सोसायटी गुरुग्राम में चेकिंग के दौरान यह पाया गया कि छह विदेशी नागरिकों को बिना सी-फॉर्म एवं बिना किसी आवश्यक अनुमति के ठहराया गया है। जांच के दौरान फ्लैट के मालिक से संबंधित दस्तावेजों की जांच की गई, जिसमें फ्लैट के मालिक द्वारा विदेशी नागरिकों के ठहराव की सूचना नियमानुसार पुलिस को नहीं दी गई थी। ना ही सी-फॉर्म भी भरा गया था। इस संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी भी पुलिस को कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इन तथ्यों के आधार पर पुलिस थाना राजेंद्रा पार्क में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया। गुरुग्राम पुलिस द्वारा होटल संचालकों/प्रबंधकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने होटल, गेस्ट हाउस, होम-स्टे आदि में ठहरने वाले विदेशी नागरिकों का सी-फॉर्म समय पर भरना एवं ठहराव की सूचना संबंधित थाना पुलिस को अनिवार्य रूप से देना सुनिश्चित करें। ऐसा नहीं करने पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर