गुरुग्राम: सिधरावली में पीएचसी बनने से कई गांवों को मिलेगा लाभ

 


गुरुग्राम, 09 जनवरी (हि.स.)। जिले के सिधरावली गांव में स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) के रूप में अपग्रेड किए जाने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में हरियाणा सरकार की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।

उप-स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में अपग्रेड किए जाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। अब इसे स्वास्थ्य मंत्री ने पूरा किया है। इससे सिधरावली सहित पथरेड़ी, लांगरा, बिलासपुर खुर्द, बिलासपुर कलां, बिनौला, मुंडका, दिनोंकरी, पलासोली, भोकरका तथा आसपास की दर्जनों ढाणियों में निवास करने वाली आबादी को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। पीएचसी के रूप में अपग्रेड होने से ग्रामीणों को प्राथमिक उपचार, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, नियमित जांच, टीकाकरण एवं अन्य आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं अपने ही क्षेत्र में उपलब्ध होंगी। पटौदी की विधायक बिमला चौधरी ने सिधरावली स्थित उप-स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में अपग्रेड किए जाने की स्वीकृति प्रदान करने पर हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव की संवेदनशील एवं जनहितैषी कार्यशैली के चलते प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए लगातार ठोस और प्रभावी निर्णय लिए जा रहे हैं। इससे समय पर और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित होगी तथा स्वास्थ्य क्षेत्र में हो रहे सकारात्मक और दूरगामी बदलावों को और गति मिलेगी।

पीएचसी में स्टाफ नियुक्ति को 36 लाख रुपये की मंजूरी

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लोकवीर ने शुक्रवार को बताया कि सिधरावली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के संचालन को प्रभावी बनाने के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा आवश्यक मानव संसाधन की नियुक्ति को स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके अंतर्गत दो चिकित्सक, एक डेंटिस्ट, एक आयुष अधिकारी, एक फार्मासिस्ट, एक लैब टेक्नीशियन, नर्सिंग स्टाफ सहित अन्य आवश्यक कर्मियों की नियुक्ति के लिए लगभग 36 लाख रुपये की प्रशासनिक मंजूरी दी गई है। इससे पीएचसी पर उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और उपलब्धता में उल्लेखनीय सुधार होगा। सीएमओ ने आगे बताया कि गुरुग्राम जिले में वर्तमान में 82 उपस्वास्थ्य केंद्र, 12 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कार्यरत हैं, जिससे जिले में कुल 97 चिकित्सा संस्थानों का सुदृढ़ नेटवर्क स्थापित हो चुका है। यह उपलब्धि जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी और आमजन को समय पर तथा बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने में सहायक सिद्ध होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर