गुरुग्राम: देशभर में 20 करोड़ रुपये की ठगी में सात आरोपी पकड़े

 


-ठगी की 5940 शिकायतों का गुरुग्राम पुलिस ने किया खुलासा

गुरुग्राम, 26 फरवरी (हि.स.)। गुरुग्राम पुलिस ने देशभर में ठगी की 5940 वारदातों में 20 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी का खुलासा किया है। पुलिस ने इस अपराध को अंजाम देने वाले एक नाबालिग, एक महिला समेत सात आरोपियों को काबू किया गया था। जिनकी पहचान दीपमाला, सतपाल, मोहम्मद मुर्शीद, निजाकत अली, सुरेश व जयप्रकाश के रूप में हुई। पुलिस उपायुक्त दक्षिण सिद्धांत जैन ने सोमवार को बताया कि आरोपियों से पूछताछ के आधार पर इन वारदातों का खुलासा हुआ है।

पुलिस उपायुक्त दक्षिण सिद्धांत जैन व सहायक पुलिस आयुक्त साईबर अपराध प्रियांशु दिवान के नेतृत्व में थाना साईबर पश्चिम की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों से बरामद किए गए मोबाईल फोन्स व सिम काड्र्स का इंडियन साईबर क्राइम कोर्डिनेट सेंटर से डाटा अवलोकन कराया। इस दौरान पता चला कि आरोपियों के खिलाफ पूरे भारत में लगभग 20 करोड़ 28 लाख रुपयों की ठगी के 5940 शिकायतें व 321 केस दर्ज हैं। इन में से 10 केस हरियाणा में दर्ज हैं। जिला गुरुग्राम के थाना साईबर अपराध पश्चिम में चार व थाना साईबर अपराध पूर्व में एक केस दर्ज है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा की गई जांच में यह सामने आया कि उपरोक्त आरोपी शिकायतकर्ता की फोटो इंस्टाग्राम पर लगाकर फेक इंस्टाग्राम द्वारा, डाटा चोरी करके, इंस्टाग्राम पर शिकायतकर्ता का मोबाईल फोन नंबर वायरल करके व सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर धोखाधडी करके ठगी करने की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से 9 मोबाईल फोन, 5 सिम कार्ड, 2 लैपटॉप व 1 बैंक पास बुक बरामद की गई थी। जिनकी जांच व अवलोकन से उपरोक्त शिकायतों व केसों का खुलासा किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव