विश्व स्तरीय आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा गुरुग्राम का रेलवे स्टेशन

 


-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल तरीके से किया शिलान्यास

-गुरुग्राम में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, विधायक सुधीर सिंगला कार्यक्रम में रहे मौजूद

-कार्यक्रम में राष्ट्रीय समारोह से किया गया पीएम के संबोधन का वर्चुअली प्रसारण

गुरुग्राम, 26 फरवरी (हि.स.)। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के रेलवे स्टेशनों का व्यापक कायाकल्प करते हुए उन्हें आधुनिक टच दिया जा रहा है। योजना के तहत गुरुग्राम रेलवे स्टेशन का करीब 300 करोड़ की लागत से कायाकल्प होने जा रहा है। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास व 1500 रोड ओवरब्रिज व अंडरपास सहित गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास के तहत किए जाने वाले विकास कार्यों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास किया। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह व गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला उपस्थित रहे।

इस अवसर पर अपने संबोधन में केंद्रीय राज्यमंत्री एवं गुरुग्राम के सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि पिछले 10 वर्षो से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में रेलवे विकास को नई गति दी जा रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में 20 हजार करोड़ रेलवे परियोजनाओं पर काम चल रहा है। वहीं केंद्र सरकार के टेंपरेरी बजट में भी रेल विकास के लिए 2 हजार 750 करोड़ का तोहफा हरियाणा राज्य को मिला है। राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि इस 8 मंजिला नए भवन में एक मंजिल पर अत्याधुनिक हाल में यात्रियों के लिए विभिन्न सुविधाएं होंगी। वहीं चार मंजिल को कॉमर्शियल रूप में इस्तेमाल में लाया जाएगा जिसमें कैफेटेरिया जैसी सुविधा मिलेगी। पार्किंग की भविष्य की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए मुख्य स्टेशन भवन के आगमन प्लाजा की ओर एक समर्पित मल्टी लेवल कार पार्किंग (बेसमेंट, स्टिल्ट व चार मंजिल) की योजना बनाई गई है। इसमें अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के साथ एकीकृत सुरक्षा प्रणालियां भी शामिल हैं।

वैश्विक स्तर पर पहचान रखता है गुरुग्राम: सुधीर सिंगला

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का धन्यवाद करते हुए कहा कि वैश्विक स्तर पर अपनी एक विशेष पहचान रखने वाले गुरुग्राम शहर के रेलवे स्टेशन को कायापलट करने के लिए चुनकर गुरुग्राम को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने कहा कि गुरूग्राम जिला हरियाणा के साथ साथ रेलवे के लिए भी एक महत्वपूर्ण स्टेशन है। ऐसे में गुरुग्राम रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास से गुरुग्राम के लाखों लोगों निश्चित रूप से बढ़ा लाभ मिलने जा रहा है। इस अवसर पर पूर्व विधायक बिमला चौधरी, रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य अमित गोयल, डा. डीपी गोयल, नवीन गोयल, रेलवे के मेंबर (रेवेन्यू) प्रवीण कुमार, मेंबर (बीडी) आरके कश्यप मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव