बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर समेत 10 मंजिला का बनेगा गुरुग्राम का नागरिक अस्पताल
-स्वास्थ्य मंत्री ने 700 बिस्तरों वाले अस्पताल की साइट का दौरा किया
गुरुग्राम, 13 जुलाई (हि.स.)। लंबे समय से मिलेनियम सिटी की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था अगले दो साल में सुधरने की उम्मीद जगी है। ऐसा इसलिए कि जिला के नागरिक अस्पताल की नई भव्य इमारत बनाने को लेकर सरकार हरकत में आई है।
शनिवार को हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री डा. कमल गुप्ता ने यहां सिविल लाइन क्षेत्र में पुराने नागरिक अस्पताल की साइट का दौरा किया। पुराना अस्पताल तोडक़र मैदान समतल कर दिया गया है। फिलहाल इस जगह पर पुलिस ने पार्किंग बना रखी है, ताकि बाजार व आसपास आने वाले लोगों को सुविधा हो सके। डॉ. कमल गुप्ता ने 700 बैड अस्पताल के निर्माण स्थल का दौरा करते हुए अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए। स्वास्थ्य मंत्री के इस निरीक्षण दौरे में हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डॉ आर.एस पुनिया भी उनका साथ मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार एक मिशन के रूप में स्वास्थ्य सेवा के मूलभूत ढांचे को मजबूत बनाकर, स्वास्थ्य कर्मचारियों को प्रशिक्षण और स्वास्थ्य के प्रशासन में समुदायों की भागीदारी को बढ़ाकर शहरी और ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच बढ़ाने की अहम कोशिशें जारी रहेगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा की पहुंच और गुणवत्ता में सुधार करने में अस्पताल की भूमिका पर जोर देते हुए कहा गुरूग्राम में इस 700 बिस्तरों वाले अस्पताल के निर्माण पूरा होने पर निश्चित रूप से गुरूग्राम जिले में स्वास्थ्य क्षेत्र में अहम बदलाव देखने को मिलेंगे वहीं रोजगार के क्षेत्र में भी नए अवसर मिलेंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने अपने निरीक्षण दौरे में महानिदेशक डॉ. आरएस पूनिया से अस्पताल के प्रमुख क्षेत्रों, जिसमें आपातकालीन सेवाओं, बाह्य रोगी विभागों, रोगी वार्डों और विशेष इकाइयों के लिए नियोजित स्थान शामिल हैं, पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने इस दौरान भवन योजना, पार्किंग और आवासीय ब्लॉक की रूप रेखा को समझते हुए अस्पताल की निर्माण प्रक्रिया व इसके पूर्ण होने की समयसीमा पर भी गहन चर्चा की।
महानिदेशक डॉ. पुनिया ने स्वास्थ्य मंत्री को अस्पताल निर्माण प्रक्रिया की प्रगति से अवगत कराते हुए बताया कि 700 बिस्तरों वाला यह अस्पताल ग्राउंड सहित 10 मंजिल वाला होगा। जिसमें बेसमेंट पार्किंग के साथ-साथ एमएलसीपी और अलग टीबी ब्लॉक, सर्विस ब्लॉक और आवासीय ब्लॉक होंगे। उन्होंने बताया कि टेंडर के लिए वित्त विभाग से अंतिम मंजूरी इस सप्ताह तक मिल जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अस्पताल निर्माण के दौरान भविष्य की स्वास्थ्य सेवा मांगों को पूरा करने के लिए अस्पताल में एकीकृत की जा सकने वाली अतिरिक्त सुविधाओं और सेवाओं पर विचार किया जाना चाहिए। साथ ही परियोजना को सामुदायिक आवश्यकताओं के अनुरूप बनाने के लिए हितधारकों के साथ बातचीत जारी रखें।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा / SANJEEV SHARMA