गुरुग्राम: सत्या डेवेलपर के कार्यालय पर निवासियों ने किया प्रदर्शन
गुरुग्राम, 12 मई (हि.स.)। सत्या डेवेलपर के कार्यालय पर सत्या हरमिटेज सोसायटी के 100 से ज्यादा निवासियों ने बुधवार को अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उनसे सत्या के उपाध्यक्ष राजेंदर गुप्ता ने बातचीत की। बंद रास्ते को खोलने के लिए हमारी मांग मान ली। 13 जून तक इसको पूरा कर देगा।
अध्यक्ष बृज किशोर, उपाध्यक्ष दुर्बल सिंह, सदस्य अनुज सक्सेना, सामंत झा, रजत विज, रोहित, कैलाश कुमार, जेआर संख्यान, अंकिता विज, पल्लवी, निधि पांडेय, वर्षा खुराना, मास्टर जगदीश शर्मा ने बताया कि सत्या के उपाध्यक्ष राजेंदर गुप्ता को बिना बिके फ्लैट्स का बकाया देने के लिए कहा गया। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे हमारे खाते से मिलान करके जल्दी ही सोसाइटी का भुगतान कर देंगे। इसके लिए 23 जून को उनका प्रतिनिधि कार्यालय में आएंगे। इसके साथ ही 33 किलोवाट की लाइन बिछाने के लिए उसने बैंक गारंटी की कॉपी दी। उन्होंने कहा कि इस विषय पर कुछ कार्यवाही हो रही है। इस पर लोग संतुष्ट नहीं हुए। यह लाइन बिछायी जानी बहुत जरूरी है। क्योंकि सोसाइटी निवासी बिजली कटौती का सामना कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव