गुरुग्राम: सीएम नायब सैनी की मौजूदगी में 29 अप्रैल को राव इंद्रजीत करेंगे नामांकन

 


-विजय संकल्प रैलियों को सफल बनाने के लिए गुरुकमल में हुई भाजपा की बैठक

-गुरुग्राम व पटौदी विधानसभा में होने वाली विजय संकल्प रैलियों को सफल बनाने की रणनीति पर हुई चर्चा

गुरुग्राम, 24 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव को लेकर गुरुग्राम में होने वाली रैलियों की तैयारियों को लेकर बुधवार को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में जिला अध्यक्ष कमल यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई। संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा, लोकसभा कलस्टर प्रमुख मनीष मित्तल और जिला प्रभारी संदीप जोशी की उपस्थिति में गुरुग्राम और पटौदी में होने वाली विजय संकल्प रैली की तैयारियों की समीक्षा की गई। कार्यकर्ताओं को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए।

बैठक में जिला अध्यक्ष कमल यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की जीत को बड़े मार्जिन में बदलने के लिए 5 मई से डोर-टू डोर प्रचार अभियान चलाने का निर्णय भी लिया गया। जिला मीडिया प्रभारी एवं गुरुग्राम लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति के मीडिया प्रभारी डा. गजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि 26 अप्रैल को गुरुग्राम विधानसभा की भीम नगर में होने वाली विजय संकल्प रैली में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि होंगे। 29 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह नामांकन भरेंगे, तब एक जनसभा होगी।

एक मई को पटौदी अनाज मंडी में विजय संकल्प रैली होगी, इसमें भी पूर्व सीएम मुख्य अतिथि होंगे। तीनों बड़े कार्यक्रमों को लेकर बैठक में रूपरेखा तैयार की गई और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां दी गई। बैठक में जिला अध्यक्ष कमल यादव ने कहा कि गुरुग्राम विधानसभा की भीम नगर में होने वाली विजय संकल्प रैली ऐतिहासिक होगी। यह रैली सायं 5 बजे होगी। डा. गजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि बैठक में संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि 26 अप्रैल को गुरुग्राम विधानसभा की भीम नगर में होने वाली विजय संकल्प रैली ऐतिहासिक हो इसके लिए सभी कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा लोगों को रैली में लेकर आएं।

जिला प्रभारी संदीप जोशी ने कहा कि 29 अप्रैल को नामांकन के दौरान सीएम सैनी मौजूद रहेंगे इस दौरान भी ज्यादा से ज्यादा लोगों को लेकर लाईब्रेरी ग्राउंड में लेकर आए। उन्होंने कहा कि एक मई को पटौदी में होने वाली जनसंकल्प रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए अभी से तैयारियों में जुट जाएं। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा, प्रदेश सचिव गार्गी कक्कड़, प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष उषा प्रियदर्शी, जिला गुरुग्राम प्रभारी संदीप जोशी, नवीन गोयल, मुकेश पहलवान, बोधराज सीकरी, यशपाल बत्रा, जिला मीडिया प्रभारी गजेंद्र चौहान, जिला मीडिया सह-प्रमुख पवन यादव आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव