गुरुग्राम: सीएम नायब सैनी की मौजूदगी में राव इंद्रजीत सिंह ने भरा नामांकन
-सादगी से लघु सचिवालय पहुंचे और नामांकन दाखिल कर आए
-इंद्रजीत ने नामांकन के लिए नहीं निकाला जुलूस
गुरुग्राम, 29 अप्रैल (हि.स.)। गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से सोमवार को भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया। उनका नामांकन कराने के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी भी निर्वाचन कार्यालय पहुंचे। राव इंद्रजीत सिंह ने निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव को अपना नामांकन पत्र सौंपा। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री डा. बनवारी लाल, आरती राव और पूर्व विधायक जाकिर हुसैन भी मौजूद रहे।
पहले के चुनावों में राव इंद्रजीत सिंह नामांकन भरने के लिए जुलूस के साथ जाते रहे हैं, लेकिन इस बार उन्होंने जुलूस निकालने से परहेज किया। कार्यकर्ताओं, आमजन को सीधे सिविल लाइन स्थित नामांकन जनसभा में ही पहुंचने को कहा गया। वे सादगी से नामांकन दर्ज करके आए। उसके बाद उन्होंने सिविल लाइन में जनसभा में अपनी बात रखी। मुख्यमंत्री नायब सैनी समेत तमाम नेताओं ने जनसभा में गुरुग्राम लोकसभा की जनता से राव इंद्रजीत सिंह को चुनाव में विजयी बनाने की अपील की।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव