गुरुग्राम में रह रहे राजस्थान के मतदाताओं को 25 नवम्बर को मिलेगा पेड हॉलिडे
-जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी किए आदेश
-सभी सरकारी व निजी संस्थानों के लिए जारी हुए आदेश
गुरुग्राम, 23 नवम्बर (हि.स.)। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गुरुग्राम जिला में कार्यरत ऐसे व्यक्ति जिनका नाम राजस्थान की मतदाता सूची में पंजीकृत हो तो उन्हें मतदान के लिए एक दिन सवेतन अवकाश (पेड हॉलिडे) मिलेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने गुरुवार को इस संदर्भ में आदेश जारी करते हुए कहा कि गुरुग्राम जिला में राजस्थान राज्य का कोई मतदाता रहता है। वह विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए 25 नवंबर को वोट डालने के लिए अपने घर जाना चाहता है तो उसे अवश्य अवकाश प्रदान किया जाएगा। इसके बदले उसके वेतन में किसी प्रकार की कटौती नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने जनप्रतिनिधि अधिनियम 1951 की धारा 135 बी के अंतर्गत कर्मचारियों को अवकाश दिए जाने का प्रावधान किया है, ताकि मताधिकार का प्रयोग किया जा सकें। उन्होंने कहा कि कर्मचारी चाहे किसी सरकारी विभाग का हो या किसी निजी कंपनी का, उसको नियोक्ता या अधिकारी अवकाश पर जाने से मना नहीं कर सकते। इसलिए जिला में राजस्थान राज्य के जो भी मतदाता रहते हैं, वे अपने अधिकारी से 25 नवंबर को अवकाश लेकर मतदान कर सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव