गुरुग्राम: पंजाबी और आर्य समाज के लिए भवन बनवाने के करेंगे प्रयास: नवीन गोयल
-जो जनता के बीच रहेगा, जनता उसी का साथ देगी: डा. डीपी गोयल
-गीता भवन में आयोजित जनसंवाद बैठक में कही यह बात
-सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने नवीन गोयल से किया पूर्ण समर्थन का वादा
गुरुग्राम, 23 जून (हि.स.)। मेरे लिए सभी समाज सर्वोपरि हैं। सभी को एक साथ लेकर चलना मेरा कर्तव्य है। 36 बिरादरी के लोगों का बिना किसी भेदभाव के काम करना मेरी प्राथमिकताओं में है। जैसे नई बस्ती में वाल्मीकि चौपाल, जैबकपुरा में कबीर भवन बनवाने के लिए उन्होंने प्रयास शुरू किए हैं, ऐसे ही यहां पंजाबी भवन, आर्य समाज भवन के निर्माण के लिए भी सरकार से आग्रह करेंगे।
व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा, हरियाणा के प्रदेश संयोजक नवीन गोयल ने यह बात न्यू कालोनी स्थित गीता भवन में जनसंवाद बैठक में कही। इस दौरान न्यू कालोनी के अलावा अन्य क्षेत्रों से भी लोगों ने शिरकत की। विधानसभा चुनावों के 100 के दिन काउंटडाउन के बीच वे अलग-अलग कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करके जनता के बीच जा रहे हैं। जनसंवाद, डोर-टू-डोर कार्यक्रम उनकी ओर से किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगामी 2 जुलाई को आपका बेटा-आपके द्वार कार्यक्रम भी शुरू करने जा रहे हैं।
जनसंवाद कार्यक्रम में समाजसेवी सुरेंद्र खुल्लर ने कहा कि गुरुग्राम के विकास के लिए नवीन गोयल जैसे जुझारू युवा नेता की जरूरत है। सेक्टर 4, 7 अर्बन स्टेट आर्य समाज मंदिर में नवीन गोयल ने कहा कि आर्य समाज का सेंटर में ऑडिटोरियम गुरुग्राम में बने, इसके लिए प्रयास करूंगा। इस अवसर पर वेदव्रत आर्य, नरबीर, संदीप शर्मा, विद्यानंद नूनीवाल, नरेंद्र वासन व अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।
लोकसभा की तरह ही विधानसभा में भी साथ दें: डा. डी.पी. गोयल
गुरुग्राम के विकास पर बात करते हुए एनजीओ प्रकोष्ठ भाजपा, हरियाणा के सह-संयोजक डा. डी.पी. गोयल ने कहा कि राजनीति हो या समाजसेवा, जो व्यक्ति जनता के बीच रहेगा, काम करेगा, जनता उसी का साथ देगी। उन्होंने लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह की जीत में समर्थन और सहयोग देने के लिए गुरुग्राम के मतदाताओं का आभार जताया। साथ ही कहा कि अब विधानसभा चुनाव में भाई नवीन गोयल को भी ऐसी ही समर्थन देकर कामयाब बनाएं। सबके हितों की चिंता करते हुए नवीन गोयल ने आगे रहकर काम किया है। आगे भी ऐसा ही होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव