गुरुग्राम: पुजारी के बेटे ने प्यार में धोखा मिलने पर किया सुसाइड

 


-सुसाइड नोट में लिखा-पापा मैं जिंदगी हार गया...मुझे माफ कर देना, मैं अपनी जिंदगी खत्म कर रहा हूं...

-अपने दोस्त को वाट्सअप पर भेजा यह सुसाइड नोट

गुरुग्राम, 10 अप्रैल (हि.स.)। पापा मैं जिंदगी हार गया...मुझे माफ कर देना, मैं अपनी जिंदगी खत्म कर रहा हूं...। यह सब लिखकर एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। युवक ने सुसाइड नोट में अपनी मौत का कारण एक युवती व एक युवक को बताया है। सुसाइड से पहले युवक ने सुसाइड नोट अपने दोस्त को वाट्सअप पर भेजा।

जानकारी के अनुसार जैकबपुरा स्थित कृष्ण मंदिर के पुजारी संजय भटनागर वर्षों से मंदिर में पूजा-पाठ करते हैं। वे मंदिर में ही थे। उनके पास उनके बेटे शिवम भटनागर के दोस्त आकाश का फोन आया। उसने उन्हें शिवम द्वारा वाट्सअप पर भेजे गए सुसाइड नोट के बारे में बताया। जब पिता संजय भटनागर और अन्य लोग पास में ही बने घर की पहली मंजिल पर पहुंचे तो कमरा बंद मिला। लोगों ने दरवाजा तोडक़र अंदर प्रवेश किया तो शिवम चद्दर से फांसी पर लटका हुआ था। शिवम को तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शिवम के भाई गौरव भटनागर ने बताया कि आत्महत्या करने से पहले शिवम ने अपने दोस्त आकाश को भेजे गए सुसाइड नोट में उसके भाई ने एक लडक़ी का जिक्र किया था। शिवम ने सुसाइड नोट में लिखा था कि लडक़ी की वजह से वह आत्महत्या कर रहा है। उसने सुसाइड नोट में एक अन्य युवक का नाम भी लिखा है और शिवम का उस लडक़ी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मंगलवार को दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक उसकी किसी लडक़ी से व्हाट्सएप पर बातचीत भी हुई थी। शिवम का उससे ब्रेकअप हो गया था। इसी के चलते शिवम ने आत्महत्या की है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव