गुरुग्राम पुलिस के उप-निरीक्षक राजबीर सिंह ने जीता कांस्य पदक
Oct 21, 2024, 18:59 IST
-पहले भी दक्षिण अफ्रीका में वल्र्ड चैंपियनशिप में जीत चुके है कांस्य पदक
गुरुग्राम, 21 अक्टूबर (हि.स.)। गोवा में 14 से 18 अक्टूबर 2024 तक 33वीं नेशनल बेंच प्रेस चैंपियनशिप में गुरुग्राम पुलिस के उप-निरीक्षक राजबीर प्रभारी सुरक्षा शाखा गुरुग्राम ने मेडल जीता है।
राजबीर सिंह ने इस प्रतियोगिता में 93 किलोग्राम कैटेगरी में भाग लिया। अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए इस प्रतियोगिता में कांस्य पदक अपने नाम किया। उप-निरीक्षक राजबीर नेशनल बेंच प्रेस चैंपियनशिप में इससे पहले भी दो रजत पदक तथा दक्षिण अफ्रीका में वल्र्ड चैंपियनशिप बेंच प्रेस में 1 कांस्य पदक जीत चुके हैं। पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने उप-निरीक्षक राजबीर को सम्मानित करते हुए बधाई दी।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा