गुरुग्राम पुलिस ने 12 लाख रुपये के 156 मोबाइल तलाशकर मालिकों को सौंपे
-सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर पोर्टल की मदद से तलाशे मोबाइल
गुरुग्राम, 31 मई (हि.स.)। लोगों के गुम हुए मोबाइल तलाशने के मामले में गुरुग्राम पुलिस लगातार काम कर रही है। अब तक करोड़ों रुपये के मोबाइल ढूंढकर असल मालिकों को सौंपे गए हैं। एक बार फिर से पुलिस ने 12.12 लाख रुपये के 156 मोबाइल ढंूढकर मालिकों को सौंपे हैं। सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर पोर्टल की मदद से ये मोबाइल ढूंढे गए हैं।
ईन्चार्ज साईबर सैल मानेसर एएसआई सन्दीप कुमार की पुलिस टीम को मोबाईल फोन्स गुम होने के सम्बन्ध में विभिन्न माध्यमों से सूचनाएं मिलीं। जिस पर पुलिस टीम द्वारा मोबाईल फोन की गुमशुदा शिकायतों/सूचनाओं पर कार्यवाही करते हुए लोगों के गुम हुए 156 मोबाईल फोन्स को सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर पोर्टल की मदद से ढूंढ निकाला गया। बरामद किए गए इन मोबाईल फोन्स की कीमत करीब 12 लाख 12 हजार रुपए है। सहायक पुलिस आयुक्त मानेसर सुरेंद्र सिंह ने ढूंढे गए मोबाइल को असल मालिकों को सौंपा है। लोगों ने अपने गुम हुए मोबाईल फोन को पाकर खुशी जाहिर करते हुए गुरुग्राम पुलिस का धन्यवाद किया।
उन्होंने बताया कि सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर पोर्टल दूरसंचार विभाग का एक नागरिक केंद्रित पोर्टल है। यह पोर्टल मोबाइल उपकरणों को उनके अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान आईएमईआई नंबरों से ट्रैक करने के लिए बनाया गया है। अगर किसी का मोबाईल फोन गुम या चोरी हो जाता है, तो उस आईएमईआई को बन्द कराया जा सकता है। इसके लिए संबंधित थाने में शिकायत दर्ज करानी होती है। गुरुग्राम पुलिस आम जनता से अपील करती है जब भी कोई मोबाइल गुम हो जाये तो उसकी शिकायत 222.ष्द्गद्बह्म्.द्दश1.द्बठ्ठ पर जरूर करें, ताकि आपके मोबाइल फोन को ढूंढकर आपको दिया जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव