गुरुग्राम: पुलिस ने एक घंटे में ढूंढ निकाले गाड़ी से चोरी हुए 3 लैपटॉप
-लैपटॉप ढूंढकर असल मालिकों को लौटाकर पुलिस ने दिखाई तत्परता
गुरुग्राम, 29 मई (हि.स.)। यहां एक गाड़ी सेचोरी हुए 3 लैपटॉप को पुलिस ने एक घंटे के भीतर ही ढूंढ निकाला। तीनों लैपटॉप असल मालिकों को लौटाकर वाहवाही ली।
जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर-65 में एक व्यक्ति ने सूचना दी कि एआईपीएल मॉल के सामने खड़ी गाड़ी का शीशा तोडक़र गाड़ी में रखे 2 लैपटॉप तथा उल्लावास के नजदीक खड़ी गाड़ी का शीशा तोडक़र गाड़ी में रखा 1 लैपटॉप चोरी कर लिया गया है।
चोरी की इस सूचना पर कार्यवाही करते हुए थाना सेक्टर-65 में ड्यूटी पर तैनात मुख्य सिपाही सोनू ने तकनीकी सहायता से 1 घंटे के अंदर ही तीनों लैपटॉप को ढूंढ निकाला। लैपटॉप के असल मालिकों को वापस लौटकर सराहनीय कार्य किया। गुरुग्राम पुलिस ने आमजन से अपील की है कि कोई भी अपराध घटित होने पर उसकी सूचना तुरंत पुलिस हेल्पलाइन नंबर-112 या अपने नजदीकी पुलिस थाना में दें, ताकि समय रहते पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही की जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव