गुरुग्राम : पत्नी से रेप का झूठा केस दर्ज कराकर धन वसूली में एक गिरफ्तार

 

गुरुग्राम, 10 अक्टूबर (हि.स.)। अपनी पत्नी से एक व्यक्ति के खिलाफ बलात्कार का झूठा केस दर्ज कराकर बाद में केस को वापस लेने के नाम पर लाखों रुपये की वसूली मामले में पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के बाद पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार 9 अक्टूबर 2024 को एक व्यक्ति ने थाना बादशाहपुर में लिखित शिकायत देकर बताया था कि मानपुरा जिला झुंझुनू (राजस्थान) उम्र-24 वर्ष हाल निवासी राजीव नगर गुरुग्राम ने उसके भांजे के खिलाफ थाना बादशाहपुर में अपनी पत्नी से रेप का झूठा केस दर्ज करवाया है। अब वह केस वापस लेने के लिए उससे रुपये की मांग कर रहा है। इस पर पुलिस थाना बादशाहपुर पुलिस ने राहुल को राजीव चौक

से आरोपित से रुपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा