गुरुग्राम: गुरुग्राम: पूर्व सीएम मनोहर लाल मेवात में बोले, आप लोग चुनाव में जिताते नहीं
-कांग्रेस के बहकावे से बाहर निकलकर भाजपा को वोट करें मेवात के लोग
-मोदी सरकार में मुसलमान जितने सुरक्षित हैं, उतने कांग्रेस की सरकार में कभी नहीं रहे
गुरुग्राम, 7 मई (हि.स.)। नूंह जिला के खंड फिरोजपुर झिरका विजय संकल्प रैली में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आप लोग बोलते हो कि मनोहर लाल हमारा है, राव साहब हमारे हैं। चुनाव में इस बार भाजपा को पीछे नहीं रहने देना है। मेवात की तीनों विधानसभाओं से 2 लाख से ज्यादा वोटों से जिताकर राव साहब को दिल्ली भेजना है। यहां पूर्व सीएम ने यह भी कहा कि कांग्रेस के लोगों ने भाजपा के नाम पर हव्वा का डर दिखाते हैं, 10 साल हो गए आज तक वो हव्वा आया नहीं।
पूर्व सीएम ने कहा कि कांग्रेस के बहकावे में नहीं आना है। कांग्रेस द्वारा पैदा किए गए डर से बाहर निकलकर कमल खिलाना है। उन्होंने कहा कि 90 हजार करोड़ से बन रहे मुंबई एक्सप्रेस-वे का यहां के लोगों को काफी लाभ मिलेगा। कैनाल फीडर से पानी की समस्या समाप्त होगी। उन्होंने कहा कि 10 सालों में हमारी सरकार ने बिना भेदभाव के मेवात जिला में काम कराए हैं। पूर्व सीएम ने कहा कि मेवात को पिछड़े जिलों से बाहर निकालना हमारा लक्ष्य है।
मेरी उम्मीदों पर मेवातियों ने पानी फेरा है: राव इंद्रजीत
भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को आप लोगों ने मेवाती बना दिया है तो अब मुझे भी मेवाती बना लो। उन्होंने कहा कि मैं आपका हमसफर हूं, आपका साथी हूं और मैं ही आप लोगों के काम आने वाला हूं। श्री राव ने कहा कि मेरा रिश्ता मेवात से कोई 10 या 15 साल का नहीं है, बल्कि सैकड़ों सालों का है। इतिहास के पन्नों पर नजर दौड़ाएंगे तो पता चलेगा कि 1857 की आजादी की पहली जंग में मेरे पूर्वज और आपके पूर्वजों ने मिलकर लड़ाई लड़ी थी। राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि पहली बार 2009 में वोट मांगने आया था, जब 80 हजार वोटों से जीत हुई थी। दूसरी बार भाजपा ने 2014 में टिकट देकर चुनाव लड़वाया तब ढाई लाख वोटों से जीता था। 2019 के चुनाव में पौने चार लाख वोटों से जीत हुई थी। तीनों बार मेवात ने मेरी उम्मीदों पर पानी फेरा है। उन्होंने कहा कि इस बार मैं फिर उम्मीद करके आया हूं और मेरी उम्मीद को अमलीजामा पहना दो।
इस मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी ज़ाकिर हुसैन, जिलाध्यक्ष नरेन्द्र पटेल, जिला प्रभारी समय सिंह भाटी, पूर्व डिप्टी स्पीकर चौधरी आज़ाद मोहम्मद, पूर्व विधायक नसीम अहमद, जिला महामंत्री शिव कुमार बंटी, पूर्व चेयरमैन भानीराम मंगला, राज कुमार गर्ग , पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप आर्य, डॉ. महेन्द्र गर्ग, महिला ज़िलाध्यक्ष गोल्डी शर्मा, युवा भाजपा नेता वसीम आज़ाद, ताहिरा अजमत, डॉ. सुरेश बघेल, गंगादान डागर आदि के अलावा काफी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव