गुरुग्राम: भरोसे लायक नहीं हैं नीतीश कुमार: कैप्टन अजय यादव
-हर घर कांग्रेस घर घर कांग्रेस अभियान के दौरान कही यह बात
-गुरुग्राम में चलाया गया यह अभियान
गुरुग्राम, 28 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा के पूर्व मंत्री एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के समधि कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि नीतीश कुमार स्वार्थ की राजनीति कर रहे हैं। जनता की भावनाओं की कदर नहीं कर रहे हैं। नीतीश कुमार भरोसे के लायक बिल्कुल नहीं है। उन्होंने अपनी स्वार्थपरक मानसिकता और व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं के लिए बिहार की जनता के साथ धोखा किया है। यह बात उन्होंने रविवार को यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सेक्टर-15 पार्ट 1 व सेक्टर-4 में हर घर कांगे्रस घर घर कांग्रेस अभियान के दौरान कही।
अजय सिंह यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सभी नीतियां जनता के हित में है और कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो आम आदमी का भला कर सकती है। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि आज भाजपा सरकार से समाज का हर वर्ग दुखी है। सरकार की जन विरोधी नीतियों के चलते महंगाई और बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है जिससे जनता में रोष है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम की जनता आज भी सरकारी अस्पताल की बिल्डिंग, बस स्टैंड, यूनिवर्सिटी, मेट्रो का विस्तार नहीं हुआ, ओल्ड गुडग़ांव जाम से जूझ रहा है, खेडक़ी डोला टोल नहीं हटाया गया, नगर निगम भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है, लेकिन जनता के सूध लेने वाला कोई नहीं है। कैप्टन अजय सिंह यादव ने लोगों से अपील की यदि उन्होंने अपना आशीर्वाद दिया और गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से सांसद बनाया तो गुरुग्राम के रुके हुए सभी कार्य पूरे किए जाएंगे।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंकज डावर ने कहा कांग्रेस पार्टी ने संकल्प लिया है कि कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर 500 रुपये में गैस सिलेंडर, ओल्ड पेंशन स्कीम दोबारा चालू की जाएगी। बिजली की 200 यूनिट फ्री, बुजुर्गों को 6000 रुपये पेंशन, गरीबों को मुफ्त प्लांट के अलावा महंगाई कम करने के प्रयास किए जाएंगे और युवाओं को पक्की नौकरी दी जाएगी। इस मौके पर उनके साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंकज डावर, पर्ल चौधरी, महिला जिला अध्यक्ष निर्मल यादव, सुनीता रंगा, एडवोकेट सुबे सिंह यादव, एडवोकेट के एस राव, शेखर ग़ुज्जर, राजपाल यादव, सुनील यादव, योगेश शर्मा, राज सहरावत, रत्न सिंह दहिया, कपिल कुमार, कैप्टेन आर के शर्मा, दिनेश भारद्वाज, नरेश वशिष्ठ, मीनू शर्मा, महेंद्र राठी, अंकित यादव, मुकेश सिंगला, प्रवेश शर्मा, संजय शर्मा इत्यादि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव