गुरुग्राम: एनएचएम कर्मचारियों ने बरसात के पानी में खड़े हो किया प्रदर्शन

 


-सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल के मेन गेट के सामने पानी में हुए खड़े

-सोमवार को सामूहिक मुंडन कराकर जताएंगे विरोध

गुरुग्राम, 11 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के हड़ताली कर्मचारियों ने बरसात के पानी में खड़े होकर अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया। जमकर नारेबाजी की। एनएचएम कर्मचारी यूनियन की ओर से छह दिन की हड़ताल बढ़ाने के साथ ही निर्णय लिया कि 12 अगस्त को कर्मचारी विरोध में मुंडन कराएंगे।

एनएचएम कर्मचारी सांझा मोर्चा हरियाणा के संयोजक हरि राज ने रविवार को कहा कि सरकार एनएचएम कर्मचारियों की मांगों को लेकर कोई ध्यान नहीं दे रही। सरकार हठधर्मिता करके बैठी है। अन्य कर्मचारियों को सरकार ने राहत दी है तो एनएचएम कर्मचारियों को भी सरकार की ओर से राहत दी जानी चाहिए। सभी कर्मचारी अपने काम को पूरी शिद्दत व जिम्मेदारी से करते हैं। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से एनएचएम कर्मचारियों की मांगों की तरफ कोई ध्यान नहीं देने के कारण हड़ताल छह दिन और बढ़ा दी गई है। साथ ही आगे के कुछ कार्यक्रम भी तय किए गए हैं। इसमें 12 अगस्त सोमवार को हड़ताली पुरुष कर्मचारी सामूहिक मुंडन कराएंगे। 13 जुलाई को भीख मांगेंगे। 15 अगस्त को जनहित में रक्तदान करेंगे। अगर फिर भी सरकार नहीं मानी तो आमरण अनशन शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की हठधर्मिता और कर्मचारियों की मांगों के प्रति असंवेदनशीलता के चलते एनएचएम कर्मचारियों ने हड़ताल को आगे 16 अगस्त तक बढ़ाने का निर्णय लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा / SANJEEV SHARMA