गुरुग्राम: सफाई कार्य में कोताही नहीं की जाएगी बर्दाश्त:डा. सुबिता ढाका

 


-नगर निगम गुरुग्राम की अतिरिक्त आयुक्त डा. सुबिता ढाका ने सफाई एजेंसी के प्रतिनिधियों को दिए स्पष्ट निर्देश

गुरुग्राम, 2 अगस्त (हि.स.)। नगर निगम गुरुग्राम की अतिरिक्त आयुक्त डा. सुबिता ढाका ने कहा कि गुरुग्राम को स्वच्छ, सुंदर व बेहतर शहर बनाने के लिए नगर निगम गुरुग्राम द्वारा प्राथमिकता व युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। सफाई व्यवस्था में कोताही बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं जाएगी। अगर कोई एजेंसी या कर्मचारी कोताही बरतेगा, तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

अतिरिक्त निगमायुक्त ने यह बात शुक्रवार को अपने कार्यालय में सफाई व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों व एजेंसियों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में दिए। बैठक में संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) डा. नरेश कुमार, संयुक्त आयुक्त-3 सुमन भांखड़, कार्यकारी अभियंता (एसबीएम) निजेश कुमार, वरिष्ठ सफाई निरीक्षक हरीश मेहता, देवेन्द्र बिश्नोई व जितेन्द्र कुमार सहित सफाई कार्य करने वाली एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

अतिरिक्त निगमायुक्त ने अधिकारियों से सफाई कार्य में लगे वाहनों तथा अन्य संसाधनों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सफाई कार्य में लगे सभी वाहनों में जीपीएस लगा होना चाहिए, ताकि प्रभावी निगरानी सुनिश्चित हो सके। इसके साथ ही एरिया वाइज वाहनों का डिप्लॉयमेंट सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि गार्बेज वर्नेबल प्वाइंटों की सफाई करने के साथ ही उसी समय वहां पर पौधे भी लगाए जाएं, ताकि वहां पर दुबारा से कूड़ा ना आए।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा / SANJEEV SHARMA