गुरुग्राम: युवा अग्रवाल सम्मेलन की बेहतरी के लिए करूंगा काम: अमित गोयल

 


-अमित गोयल बने अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय प्रवक्ता

गुरुग्राम, 8 अगस्त (हि.स.)। गुरुग्राम समेत प्रदेश में विभिन्न संस्थाओं से जुडक़र समाज सेवा में जुटे अमित गोयल को अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन में राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोनीत किया गया है।

राष्ट्रीय महामंत्री राजेश कुमार अग्रवाल की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग के निर्देशानुसार युवा सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमराज जिंदल की सहमति से समाजसेवा के प्रति समर्पित अमित गोयल की राष्ट्रीय के पद पर नियुुक्ति की गई है। अमित गोयल ने इस जिम्मेदारी पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग, राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमराज जिंदल व राष्ट्रीय महामंत्री राजेश कुमार अग्रवाल समेत सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें दी गई है, गरिमा में रहते हुए इस जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे।

अग्रबंधु संकल्प दिवस को बनाएंगे ऐतिहासिक

अग्रवाल युवा सम्मेलन के नवनियुक्त राष्ट्रीय प्रवक्ता अमित गोयल ने कहा कि आगामी 14 अगस्त को अग्रोहा शक्तिपीठ तीर्थ स्थल अग्रोहा में मनाए जाने वाले संकल्प दिवस को ऐतिहासिक बनाना है। इस समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, स्वास्थ्य मंत्री डा. कमल गुप्ता, उत्तर प्रदेश से कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, हरियाणा से राज्य मंत्री असीम गोयल, गाजियाबाद से सांसद अतुल गर्ग, कुरुक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग, अखिल भारतीय युवा सम्मेलन केराष्ट्रीय अध्यक्ष हेमराज जिंदल अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा / SANJEEV SHARMA