गुरुग्राम: राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए लिया गया खिलाडिय़ों का ट्रायल
गुरुग्राम, 17 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा आगामी होने वाली हीरो सीनियर राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए गुरुग्राम महानगर प्राधिकरण के ताऊ देवी लाल स्पोट्र्स काम्प्लेक्स में बुधवार को फुटबॉल खेल के ट्रायल का आयोजन किया गया। इसकी हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरज पाल अम्मू ने की।
ट्रायल में पूरे हरियाणा से लगभग 150 महिला फुटबॉल खिलाडिय़ों ने भाग लिया। अपना दम-खम दिखाया। आगामी होने वाली हीरो राष्ट्रीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता कोलकाता पश्चिम बंगाल में 1 मई से 15 मई तक हरियाणा की टीम प्रतियोगिता में भाग लेगी। चयन समिति के सभी पदाधिकारियों ने बहुत महतावपूर्ण भूमिका निभाई। इस ट्रायल में लगभाग 50 खिलाडिय़ों का चयन करके 18 अप्रैल से 30 अप्रैल तक इनका कैंप मानव रचना यूनिवर्सिटी फरीदाबाद में लगाया जाएगा। बुधवार 17 अप्रैल को 20 आयु वर्ग में पुरुष फुटबॉल खिलाडिय़ों का ट्रायल भी ताऊ देवी लाल स्पोट्र्स काम्प्लेक्स गुरुग्राम में आयोजित किये गए। इस ट्रायल में हरियाणा के 20 जिलों से लगभाग 250 पुरुष फुटबॉल खिलाडिय़ों ने भाग लिया। अंडर 20 पुरुष फुटबॉल खिलाडिय़ों का कैम्प 18 से 30 अप्रैल तक ताऊ देवी लाल स्पोट्र्स कॉम्लेक्स गुरुग्राम में लगाया जाएगा। पुरुष अंडर 20 फुटबाल राष्ट्रीय प्रतियोगिता 2 से 8 मई तक छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में आयोजित होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव