गुरुग्राम: दिल्ली में अमित शाह से मिले नरबीर और गुरुग्राम में फूटने लगे पटाखे

 


-आतिशबाजी करके व मिठाइयां बांटकर राव नरबीर के घर पर मनाया जश्न

गुरुग्राम, 3 सितम्बर (हि.स.)। मंगलवार को पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह के भाजपा छोड़ कांग्रेस में जाने की अटकलों के बीच उनकी मुलाकात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हुई। उनसे मुलाकात के बाद यह संदेश दिया गया कि बादशाहपुर से उनकी टिकट पक्की हो गई है। इसी खुशी में उनके यहां सिविल लाइन स्थित आवास पर आतिशबाजी व मिठाइयां बंटनी शुरू हो गई।

पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह इस बार के चुनाव में ना किसी दबाव में आने के मूढ़ में हैं। ना ही कुछ बोलने से हिचक रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी संगठन से टिकट नहीं मिलने पर वे यह तक कह चुके हैं कि वे चुनाव जरूर लड़ेंगे। भाजपा टिकट नहीं देगी तो कांग्रेस से टिकट ले लूंगा। मंगलवार को तो मीडिया व सोशल मीडिया पर यह बात वायरल होती रही कि वे कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। हुड्डा से उनकी मुलाकात हो चुकी है। भाजपा की टिकट नहीं तो कांग्रेस की ही सही। चुनाव टिकट पर लड़ेंगे, निर्दलीय नहीं। सुबह से दोपहर तक यह सब चलता रहा। कभी-कभी तो मैसेज ऐसे भी आए कि वे कांग्रेस ज्वाइन करने दिल्ली जा रहे हैं। दोपहर बाद उनकी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई। इस मुलाकात में उन्होंने अमित शाह के समक्ष खुलकर अपनी बात रखी। कार्यकर्ताओं के बीच राव नरबीर सिंह का जैसे ही अमित शाह से मुलाकात के बाद संदेश आया तो कार्यक्रम उनके यहां सिविल लाइन स्थित आवास पर झूम उठे। संदेश साफ था कि बादशाहपुर विधानसभा से राव नरबीर सिंह की टिकट का रास्ता साफ हो गया है। अमित शाह ने उनकी टिकट की हामी भर ली है। हालांकि औपचारिक घोषणा अभी बाकी है। कुछ भी हो, राव नरबीर ङ्क्षसह के कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी भी की। मिठाइयां भी बांटी। जब राव नरबीर सिंह अपने आवास पर पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने उन्हें कंधों पर उठा लिया और खुशी मनाई।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा