गुरुग्राम नगर निगम क्षेत्र में घरों से कचरा उठाने का नहीं लिया जाएगा कोई शुल्क
-बेहतर होगा डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, हर गली व घर तक पहुंचेगी कचरा गाड़ी
-जीपीएस व ऑनलाइन निगरानी से होगी पूरी व्यवस्था पारदर्शी
गुरुग्राम, 19 जनवरी (हि.स.)। नगर निगम गुरुग्राम के अधिकार क्षेत्र में डोर-टू-डोर यानी घरों से कचरा उठाने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। निगम की कचरा संग्रहण की गाडिय़ां हर गली और घर तक जाएंगी। निर्धारित मानकों के अनुसार सही तरीके से कचरा संग्रहित करेंगी। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा कचरा संग्रहण के लिए शहरवासियों से किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। यह जानकारी सोमवार को गुरुग्राम मी मेयर राजरानी मल्होत्रा ने अपने कार्यालय में समीक्षा बैठक में दी।
बैठक में बताया गया कि डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण गाडिय़ों में जीपीएस आधारित निगरानी व्यवस्था लागू की जाएगी, ताकि गाडिय़ों की आवाजाही और कार्यप्रणाली पर लगातार नजर रखी जा सके। इसके साथ ही ऐसी ऑनलाइन व्यवस्था विकसित की जाएगी, जिससे संबंधित वार्डों के पार्षद भी कचरा संग्रहण गाडिय़ों की निगरानी कर सकें। मेयर ने कहा कि नगर निगम गुरुग्राम द्वारा शहर में स्वच्छता व्यवस्था को और अधिक मजबूत व प्रभावी बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि घर-घर से एकत्रित किया गया कचरा सीधे निर्धारित सेकेंडरी कचरा प्वाइंट पर ही डाला जाएगा। संयुक्त आयुक्त अपने-अपने जोन क्षेत्र में यह सुनिश्चित करेंगे कि कचरा कहीं और न फेंका जाए। यदि किसी क्षेत्र में सेकेंडरी प्वाइंट के अतिरिक्त किसी अन्य स्थान पर कचरा डालते हुए पाया गया, तो संबंधित एजेंसी और जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम द्वारा स्वच्छता कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए वार्ड स्तर पर चार ट्रैक्टर-ट्रॉली उपलब्ध कराई जा रही हैं।मेयर राजरानी मल्होत्रा के अनुसार नगर निगम का उद्देश्य है कि शहर के प्रत्येक नागरिक को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण मिले। डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था को पूरी तरह व्यवस्थित, पारदर्शी और जवाबदेह बनाया जा रहा है, ताकि कहीं भी कचरा फैलने की स्थिति न बने। निगमायुक्त प्रदीप दहिया के अनुसार स्वच्छता व्यवस्था में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इससे न केवल शहर की सफाई व्यवस्था सुदृढ़ होगी, बल्कि नागरिकों में भी स्वच्छता के प्रति जागरुकता बढ़ेगी। बैठक में अतिरिक्त निगमायुक्त रविन्द्र यादव, कार्यकारी अभियंता सुंदर श्योराण सहित निगम पार्षद एवं डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण कार्य में लगी एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर