गुरुग्राम: भीषण गर्मी से राहत दिलाने में निगम कर रहा पानी का छिडक़ाव

 


-एसटीपी शोधित पानी के छिडक़ाव के लिए विभिन्न सडक़ों पर टैंकर लगातार कार्य में जुटे

गुरुग्राम, 28 मई (हि.स.)। प्रतिदिन पड़ रही भीषण गर्मी से शहरवासियों को राहत दिलाने की दिशा में नगर निगम गुरुग्राम लगातार कार्य कर रहा है। इसके तहत विभिन्न सडक़ों पर टैंकरों के माध्यम से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के शोधित पानी का छिडक़ाव लगातार किया जा रहा है।

नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ द्वारा जारी निर्देशों की पालना में नगर निगम की बागवानी शाखा के अधिकारी व कर्मचारी क्षेत्र में पानी का छिडक़ाव करने के लिए लगातार जुटे हुए हैं। प्रतिदिन टैंकरों की संख्या बढ़ाई जा रही है। कार्यकारी अभियंता (बागवानी) मनोज कुमार के अनुसार बुधवार से टैंकरों की संख्या में और अधिक बढ़ोतरी कर दी जाएगी तथा 3 एंटी स्मॉग गन भी क्षेत्र की सडक़ों पर पानी का छिडक़ाव करने के लिए लगा दी जाएंगी।

उन्होंने बताया कि बुधवार को उनकी टीम द्वारा न्यू कॉलोनी मोड़ से पटौदी चौक, सिविल लाईंस, राजीव चौक से चार सात चौक, न्यू रोड़, पटौदी चौक से कादीपुर, पटौदी चौक से बसई चौक, ओल्ड दिल्ली रोड, एमजी रोड़ सहित अन्य सडक़ों पर पानी का छिडक़ाव किया गया। ज्ञात हो कि जब जमीन पर पानी का छिडक़ाव किया जाता है तो यह वाष्पित होता है और ठंडा प्रभाव छोड़ता है। इसके अलावा पानी के छिडक़ाव से तापमान में कमी आने के साथ ही प्रदूषण में सुधार लाने में भी मदद मिलती है।

जानकारों के अनुसार लोग गर्मी के मौसम में खुद को हाइड्रेटेड रखें क्योंकि गर्मी में पसीना अधिक निकलता है, जिससे शरीर में पानी का कमी हो जाती है। लोग अधिक से अधिक पानी और शीतल पेय पदार्थों का सेवन करें तथा बिना किसी कारण के दोपहर में बाहर ना घूमें। अगर किसी काम से बाहर जाना भी है, तो खुद को अच्छे से कवर करके ही बाहर जाएं।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव