गुरुग्राम: कोर्ट परिसर में बम होने की मॉक ड्रिल कर जांची तैयारियां

 


-आधुनिक उपकरणों के साथ पुलिस ने की मॉक ड्रिल

गुरुग्राम, 9 मई (हि.स.)। स्थानीय पुलिस द्वारा गुरुवार को जिला अदालत परिसर में बम रखने होने की सूचना पर मॉक ड्रिल की। इस दौरान पुलिस ने आधुनिक उपकरणों से बम का पता लगाया। उसे पूरी सावधानी से डिफ्यूज किया। गुरुग्राम पुलिस की बम डिस्पोजल, डॉग स्क्वार्ड, अपराध शाखा सेक्टर-39, सेक्टर-10, सेक्टर-40, कोर्ट सर्विलेंस टीम, सिविल डिफेंस की टीमों द्वारा इस मिलकर यह मॉक ड्रिल की गई।

मॉक ड्रिल के माध्यम से न्यायिक परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। परिसर से कैदियों के भागने या कैदियों को भगाने के प्रयासों को भी खत्म करने के लिए मॉक ड्रिल की गई। न्यायिक परिसर में कैदियों की सुरक्षा, पार्किंग में बॉम्ब डिस्पोजल के संबंध में की गई इस मॉक ड्रिल में गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखाओं, कोर्ट सर्विलेंस, बॉम्ब डिस्पोजल की टीमें मौजूद रही। गुरुग्राम पुलिस किसी भी आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए पूर्ण रूप से सक्षम हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव