गुरुग्राम: विधायक सुधीर सिंगला ने राम मंदिर की कलाकृति में भरे रंग

 


-राजीव चौक पर जीएमडीए की ओर से बनाई गई है कलाकृति

नूंह/गुरुग्राम, 21 जनवरी (हि.स.)। गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने यहां राजीव चौक पर बनाई जा रही राम मंदिर की कलाकृति में कूची से रंग भरकर सभी को राम मंदिर में राम लला प्राण प्रतिष्ठा की बधाई दी। उन्होंने जीएमडीए द्वारा कराए जा रहे इस कार्य को भी सराहा।

विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि आज पूरा देश राममय है। कोई रंगों की कला से तो कोई गायन कला से, कोई रेत-मिट्टी से तो कोई अपने दिल की भावनाओं से भगवान राम की स्तुति कर रहा है। भगवान राम का स्मरण कर रहा है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में जीएमडीए की ओर से भगवान राम को समर्पित जो पेंटिंग बनवाई हैं, वह काबिले तारीफ है। सार्वजनिक स्थलों पर बनाई गई पेंटिंग हर किसी के दिल में धार्मिक भावना उत्पन्न करेगी। उन्होंने कहा कि रंगों की भी अपनी एक भाषा होती है। वे इंसान की तरह बोल नहीं सकते, लेकिन बहुत कुछ समझा देते हैं। एक कलाकार अपनी कूची से जीवंत चित्र बनाता है। यहां बनाई गई राम मंदिर की कलाकृति भी जीवंत रूप की तरह ही है। बहुत ही बारीकी से इस पर काम किया गया है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भी अनेक कलाकार अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। कोई पानी में पेंटिंग बना रहा है तो कोई पानी के बाहर पेंटिंग बनाकर भगवान राम के जीवन का चित्रण कर रहा है। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि जिस राम मंदिर का हमें करीब 500 साल से इंतजार था, आज वह इंतजार खत्म हो रहा है। हमारे और राम लला के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बीच सब बाधाएं दूर हो चुकी हैं। भव्य मंदिर बनकर तैयार है। राम लला विधि विधान के साथ सोमवार को मंदिर में प्रतिष्ठित हो जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव