गुरुग्राम: मंत्री राव नरबीर ने अधिकारियों को बताया विकास को लेकर अपना विजन
-बोले, गुरुग्राम को स्वच्छ व सुंदर शहर बनाना मेरी प्राथमिकता
-प्रशासनिक अधिकारियों को दिया दीवाली तक सुधार करने का दिया टारगेट
-स्वच्छता व पॉलीथिन, अतिक्रमण, जाम मुक्त शहर के एजेंडे पर अधिकारी दिखाएं अपना काम
गुरुग्राम, 19 अक्टूबर (हि.स.)। कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि गुरुग्राम स्वच्छ व सुंदर शहर बनाना मेरी प्राथमिकता है। शहर को स्वच्छ बनाना व पॉलीथिन-अतिक्रमण-जाम मुक्त शहर के एजेंडे पर हमें आगे बढऩा होगा। उन्होंने यह बात शनिवार को लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कही। वे शनिवार को मंत्री बनने के बाद पहली बार गुरुग्राम में अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। डीसी निशांत कुमार यादव, सीपी विकास अरोड़ा ने कैबिनेट मंत्री का स्वागत किया।
राव नरबीर सिंह ने बैठक में गुरुग्राम शहर के विकास को लेकर अपना विजन और एजेंडा रखते हुए कहा कि सभी अधिकारी दीवाली तक गुरुग्राम शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए कार्य करें। गुरुग्राम शहर की सडक़ों व जलभराव को लेकर भी उन्होंने अपना विजन स्पष्ट करते हुए कहा कि सडक़ों के निर्माण या मरम्मत से पहले ड्रेनेज सिस्टम की सफाई की जाए उसके उपरांत फुटपाथ सही किए जाए तथा इसके बाद सडक़ों का सुधारीकरण किया जाए। जब तक सडक़ों पर पानी की निकासी का सिस्टम दुरुस्त नहीं होता तब तक किसी प्रकार सुधारीकरण न किया जाए। इस कार्य में संबंधित एरिया की आरडब्ल्यूए से भी लिखित में संतुष्टि पत्र लेना होगा।
उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि गुरुग्राम को उसकी वैश्विक छवि के अनुरूप सुंदर व सुव्यवस्थित शहर बनाया जाए। ऐसे में वो अधिकारी जिनके पास दो स्थानों का चार्ज है वे दीवाली से पहले एक जगह का चार्ज छोड़ दें, ताकि गुरुग्राम में विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जा सके। राव नरबीर सिंह ने कहा कि जिन अधिकारियों की कार्यशैली को लेकर पब्लिक का फीडबैक सहीं नहीं है, वे भी अपनी कार्यशैली में सुधार करें। कैबिनेट मंत्री ने शहर के कुछ चिन्हित स्थानों का जिक्र करते हुए कहा कि घाटा टी पॉइंट से राष्ट्रीय राजमार्ग 48 तक पानी की निकासी की उचित व्यवस्था की जाए। हिल्टन रोड सेक्टर-50 से गोल्फ कोर्स रोड पर भी विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाए। राव नरबीर सिंह ने शहर के यातायात प्रबंधन को लेकर भी पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए अच्छा एक्शन प्लान तैयार करें। कैबिनेट मंत्री ने बैठक में कहा कि स्वछता इंडेक्स में इंदौर व कोटा शहर अन्य शहरों के लिए उत्कृष्ट उदाहरण है। गुरंग्राम में भी ऐसी व्यवस्था लागू करने के लिए विकास का विजन रखने वाले अधिकारियों को इन शहरों का दौरा करवाया जाए।
दोबारा अतिक्रमण हुआ तो क्षेत्र के एसएचओ होंगे जवाबदेह
राव नरबीर सिंह ने शहर में जारी अतिक्रमण मुक्त अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि ऐसा संज्ञान में आया है कि एनफोर्समेंट ड्राइव के उपरन्त वही लोग फिर से उस स्थान पर अतिक्रमण कर रहे हैं। उन्होंने सीपी विकास कुमार अरोड़ा को निर्देश दिए कि निर्धारित स्थान पर एक बार अतिक्रमण हटाने के बाद फिर से वहां कब्जा हुआ तो इसके लिए संबंधित क्षेत्र के एसएचओ जवाबदेह होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा