गुुरुग्राम: मर्सिडीज कार सवार ने स्कूटी सवार को कुचला, मौत

 


-एक सप्ताह में पुराना रेलवे रोड पर इस तरह की यह दूसरी घटना

गुरुग्राम, 2 फरवरी (हि.स.)। शनिवार को यहां पुराना रेलवे रोड पर एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। अल सुबह यहां प्रेम मंदिर के पास एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार की चपेट में स्कूटी सवार आ गया। इस हादसे में स्कूटी सवार की मौत पर ही मौत हो गई। स्कूटी पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आरोपी केखिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह करीब 5.30 बजे न्यू कालोनी थाना क्षेत्र में धोबी घाट के निकट एक मर्सिडीज कार नंबर-यूपी-16-बीक्यू-7111 को चालक तेज रफ्तार से ले जा रहा था। जैसे ही वह प्रेम मंदिर से ठीक पहले धोबी घाट के पास पहुंचा तो मर्सिडीज कार की जोरदार टक्कर स्कूटी एचआर-26-डीवी-4359 से हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूटी व उसका चालक काफी दूर जाकर गिरे। इस घटना में जहां स्कूटी पूरी तरह से चकनाचूर हो गई, वहां स्कूटी सवार की गंभीर चोटें लगने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। प्राथमिक जांच में पता चला कि स्कूटी चालक राकेश वर्मा (59) निवासी सुभाष नगर था। इस घटना में एक अन्य व्यक्ति को भी चोटें आई हैं। न्यू कालोनी पुलिस थाना में मर्सिडीज कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव