गुरुग्राम: दो दर्जन वारदातों का मास्टरमाइंड तीन बदमाशों समेत गिरफ्तार

 


-चोरी, लूटपाट, छीनाझपटी, लड़ाई-झगड़ा आदि अपराधों में थे शामिल

-आरोपियों के कब्जा से दो स्कूटी व 19 मोबाइल बरामद

गुरुग्राम, 27 जनवरी (हि.स.)। चोरी, लूटपाट, छीना-झपटी, लड़ाई-झगड़े की वारदातों को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड समेत चार आरोपियों को पुलिस ने दबोचा है। सेक्टर-9 पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार ने शनिवार को बताया कि आरोपियों के कब्जे से दो स्कूटी और 19 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

जानकारी के अनुसार 25 जनवरी को पुलिस थाना सेक्टर-9 में एक छात्रा ने शिकायत देकर कहा था कि 23 जनवरी को दोपहर दो बजे सेक्टर-7 एक्सटेंशन आचार्यपुरी रोड से दो युवक एक स्कूटी पर सवार होकर आए। उन्होंने उसके हाथ से मोबाईल फोन छीन लिया। इस शिकायत पर थाना सेक्टर-9 में केस दर्ज किया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार के नेतृत्व में उप-निरीक्षक आशीष कुमार व मुख्य सिपाही कुलदीप कुमार ने पुलिस टीम के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों व उनके दो साथियों सहित चार आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की। आरोपियों की पहचान दीपांशु उर्फ गप्पू (20), हर्ष उर्फ पीयूष (19), अनिल उर्फ नन्हे (30) व कृष्ण (21) के रूप में हुई है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी दीपांशु, हर्ष, अनिल, कृष्ण को देवीलाल कॉलोनी गुरुग्राम से काबू किया गया है। इनमें से हर्ष ज्योति पार्क का रहने वाला है, बाकी तीनों आरोपी देवीलाल कालोनी के हैं।

आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि दिपांशु व हर्ष नशा करने के आदी हैं। आरोपी अनिल उर्फ नन्हे के कहे अनुसार तथा अपने नशे की पूर्ति के लिए ये लूटपाट/छीनाझपटी की वारदातों को अंजाम देते थे। लूटपाट/छीनाझपटी के सामान को अपने गिरोह के मास्टरमाइंड अनिल उर्फ नन्हे को दे देते थे। अनिल लूटे हुए सामान/मोबाईल फोन को मोबाईल रिपेयरिंग का काम करने वाले अपने साथी आरोपी कृष्ण को बेच देता था। कृष्ण छीने हुए मोबाईल फोन के पाट्र्स निकालकर बेच देता। आरोपियों से 19 वारदातों का खुलासा हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव